मशहूर बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण ने अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से हाल ही में शादी की है. कोरोना काल के चलते इनकी शादी बहुत धूमधाम से नहीं हो सकी, लेकिन सोशल मीडिया पर आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल की शादी की खूब धूम रही और इनकी शादी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. अब ये क्यूट कपल हनीमून के लिए निकल पड़ा है. आदित्य नारायण ने वाइफ श्वेता के साथ सेल्फी शेयर करके इस बात की खबर दी है कि वो हनीमून के लिए कश्मीर निकल चुके हैं. आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की पहली सेल्फी शेयर करते हुए लिखा ये...
आदित्य नारायण ने शेयर की अपने हनीमून की पहली सेल्फी
बता दें कि आदित्य नारायण वाइफ श्वेता के साथ हनीमून के लिए कश्मीर निकल चुके हैं. आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर अपने हनीमून की पहली सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, "हनीमून शुरू! धरती के स्वर्ग की यात्रा पर, पहली बार कश्मीर, अतुल्य भारत!" आदित्य नारायण की इस पोस्ट पर उनके फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. इस सेल्फी में ये कपल बहुत क्यूट लग रहा है.
एक नहीं तीन जगहों पर घूमने जाएंगे आदित्य और श्वेता
जहां तक आदित्य और श्वेता के हनीमून प्लान की बात है, तो बता दें कि ये कपल एक नहीं, तीन जगहों पर घूमने जाने वाला है. हाल ही में आदित्य ने एक इंटरव्यू में अपने हनीमून प्लान के बारे में बताते हुए कहा, "मैं और श्वेता हनीमून के लिए एक और दो जगह नहीं, बल्कि तीन जगहों पर घूमने के लिए जाएंगे." आदित्य ने बताया कि वो दोनों तीन छोटे-छोटे वेकेशन पर जाएंगे. बता दें कि आदित्य और श्वेता शिलिम, सुला वाइनयार्ड्स और गुलमर्ग, इन तीन खूबसूरत जगहों पर घूमने जाएंगे.
बता दें कि आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल एक-दूसरे को पिछले 10 सालों से जानते हैं. दोनों लंबे समय से डेट कर रहे थे, फिर परिवारों की रज़ामंदी से दोनों ने शादी कर ली. अब ये क्यूट कपल अपने हनीमून पर है.