कुछ दिन पहले जब सोशल मीडिया पर रामायण और महाभारत को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की मांग की जा रही थी, तब दर्शकों की मांग को देखते हुए रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाए जाने का फैसला लिया गया. बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुद सोशल मीडिया पर रामानंद सागर की रामायण को टीवी पर फिर से दिखाए जाने की जानकारी दी थी. आपको याद होगा कि 1987 में जब पहली बार दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण का प्रसारण शुरू हुआ था, तो रामायण के प्रसारण के समय सड़कों पर कर्फ्यू वाला सन्नाटा पसर जाता था. इसी तरह जब 1988 में टीवी पर बी आर चोपड़ा के महाभारत का प्रसारण शुरू हुआ था, तब भी तब भी दर्शक घरों से बाहर नहीं निकलते थे. टीवी पर रामायण के शुरू होते ही रामायण के कलाकार एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. लोग जानना चाहते हैं कि 33 साल पहले टीवी पर प्रसारित होने वाली रामायण के कलाकार अब क्या कर रहे हैं और अब वो कैसे दिखते हैं.
टीवी के राम यानी अरुण गोविल की जवानी की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई
दरअसल एक्ट्रेस तबस्सुम, जोकि अरुण गोविल की भाभी हैं उन्होंने अरुण गोविल की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. इस फोटो को शेयर करते हुए तबस्सुम ने लिखा- "हम शुक्रगुजार हैं प्रकाश जावड़ेकर जी के जिन्होंने रामायण को फिर से डीडी नेशनल पर दिखाने का फैसला किया. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि यंगर जेनरेशन को भी ये पता चलेगा कि रामायण क्या है. मेरी खुशकिस्मती है कि रामायण का राम अरुण गोविल मेरा देवर है."
एक्ट्रेस तबस्सुम का ये ट्वीट और टीवी के राम अरुण गोविल की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. दर्शकों को टीवी के राम की जवानी की ये तस्वीर बहुत पसंद आ रही है. उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि जवानी के दिनों में टीवी के राम अरुण गोविल ऐसे दिखते थे. आपको टीवी के 'राम' यानी अरुण गोविल की जवानी की ये तस्वीर कैसी लगी, हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
टीवी के 'राम' यानी अरुण गोविल के भतीजे ने भी उनकी ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर और कहा कि वो खुशनसीब है कि वो टीवी के 'राम' यानी अरुण गोविल का भतीजा है.