लॉकडाउन पीरियड में हर कोई अपना हुनर दिखा रहा है. बॉलीवुड एक्टर्स अपने डांस, एक्सरसाइज़, घर की सफाई और कुकिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इसी के चलते एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने बचे हुए चावल से बने राइस रोटला की रेसिपी सोशल मीडिया पर शेयर की. एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने ये राइस रोटला रेसिपी अपनी सासू मां के साथ मिलकर बनाई है. आप भी बचे हुए चावल की ये राइस रोटला रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.
बचे हुए चावल से ऐसे बनाएं राइस रोटला रेसिपी
1 कटोरी बचे हुए चावल में 2 टेबलस्पून दही, 1 टीस्पून हल्दी पाउडर, नमक और लालमिर्च पाउडर स्वादानुसार मिलाकर 10 मिनट के लिए रख दें. अब इस मिश्रण में 1 बारीक कटा हुआ प्याज और 2 बारीक कटी हुई हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अब इसके पेड़े बनाकर सूखे आटे की मदद से बेल लें और नॉनस्टिक पैन में राइस रोटला को ब्राउन होने तक सेंक लें. अचार और दही के साथ गरम-गरम सर्व करें.
एक्ट्रेस समीरा रेड्डी से बचे हुए चावल से राइस रोटला रेसिपी बनाने की विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो, राइस रोटला रेसिपी बनाने का ये वीडियो एक्ट्रेस समीरा रेड्डी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है