Wedding Bells! रिया सेन जल्द कर सकती हैं शादी, देखिए किससे कर रही हैं शादी (Actress Riya Sen is all set to marry boyfriend Shivam Tewari)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
36 साल की रिया सेन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ख़बरें हैं कि मुनमुन सेन की बेटी रिया सेन अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड से इस महीने के एंड तक शादी रचा सकती हैं. रिया के इंस्टाग्राम पर उनके बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी की तस्वीरें भी हैं.
फिल्म विषकन्या में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत करने वाली रिया ने ऐक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में कदम रखा फिल्म स्टाइल से, लेकिन फिल्मों में आने से पहले रिया फाल्गुनी पाठक के गाने याद पिया की आने लगी.... से पहले ही पॉप्युलर हो चुकी थी. इसके बाद उन्होंने कई बंगाली और साउथ फिल्मों में भी अभिनय किया है. 2005 में तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब अश्मित पटेल संग उनका एक एमएमएस वायरल हो गया था.
यह भी पढ़ें: Inside Pictures! सैफ हुए 47 के, पार्टी में सारा को देखते रह जाएंगे आप
रिया और शिवम काफ़ी वक़्त से एक-दूसरे के साथ हैं, अब दोनों की शादी का ये फ़ैसला यक़ीनन रिया कै फैन्स के लिए ख़ुशखबरी है.
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.