एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ़ को लेकर काफ़ी सुर्ख़ियों में हैं. नुसरत ने अपनी शादी को अमान्य बताकर सबको चौंका दिया था और साथ ही ये खबर भी आई कि नुसरत मां बननेवाली हैं. इसके बाद लोग लगातार नुसरत से सवाल कर रहे हैं. यहां तक कि निखिल जैन ने भी कहा कि उनको नुसरत की प्रेग्नेंसी की कोई खबर नहीं और चूंकी वो दोनों पिछले कई महीनों से अलग रह रहे हैं तो ये बच्चा उनका नहीं.
अपनी निजी ज़िंदगी में इतनी उथल-पुथल के बाद भी नुसरत सोशल मिडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीरें भी कुछ समय पहले पोस्ट की थीं…
लेकिन अब जिस बात को लेकर वो ट्रोल हो रही हैं उसकी वजह ये है कि कुछ रोज़ पहले ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर उनके द्वारा किए गए एक एड की पिक्चर पोस्ट की है. यह एड गर्भ निरोधक गोली का है. इस एड की तस्वीर में नुसरत ने साड़ी पहनी हुई है, माथे पे बिंदी है और मांग में सिंदूर भरा है. बस इसी को देख लोगों का ग़ुस्सा भड़क गया.
कुछ लोगों ने उन पर सिंदूर के अपमान का आरोप लगाया तो कुछ ने कहा कि ये भावनाओं से खिलवाड़ है.
एक यूज़र ने लिखा कि सिंदूर लगा कि किस दुःख में सिंदूर लगा रखा है, किसी ने कहा कि जब शादी अमान्य है तो सिंदूर लगाकर ढोंग क्यों कर रही हो… लोग ये भी कह रहे हैं कि तुमने तो कहा था कि तुम शादीशुदा नहीं हो, तो अब ये सिंदूर क्यों?
ट्रोल्स का कहना है कि इस तरह तुमने सिंदूर का अपमान व हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ किया है… दरअसल नुसरत तभी से लोगों के निशाने पर हैं जबसे उन्होंने ये कहा कि भारत में उनकी शादी अमान्य है.
नुसरत ने निखिल से साल 2019 में तुर्की में शादी की थी, लेकिन पश्चिम बंगाल के चुनाव के वक़्त उनका नाम बंगाली फ़िल्मों के अभिनेता व बीजेपी नेता यश दासगुप्ता के साथ जुड़ा और उनके अफ़ेयर की चर्चा काफ़ी हुई. फ़िलहाल नुसरत और निखिल की शादी टूटने के कगार पर है और इसीलिए लोगों का कहना है कि जब शादी को मानती ही नहीं तो सिंदूर लगा के ड्रामा क्यों कर रही है नुसरत, आख़िर वो साबित क्या करना चाहती है!
नुसरत ने अपने इंस्टा से पति निखिल जैन संग जो भी तस्वीरें थीं वो भी डिलीट कर दी हैं और अब वो जो भी पिक्चर्स शेयर करती हैं उनमें न तो उनकी मांग में सिंदूर नज़र आटा है और न ही वो शादीशुदा लगती हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)