न्यूली वेड्स एक्ट्रेस गौहर खान आजकल शादीशुदा ज़िंदगी का लुत्फ़ उठा रही हैं. हाल ही में गौहर खान को शौहर ज़ैद दरबार के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया. एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गौहर और ज़ैद के बीच काफी अच्छी रोमांटिक ट्विनिंग दिखाई दे रही थी. दोनों ब्लू ऑउटफिट में दिखाई दे रहे थे. इस दौरान चलते-चलते गौहर खान ने बड़े ही शानदार अंदाज़ में अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट की. चलिए आप और हम भी देखते हैं गौहर खान की सगाई की खूबसूरत अंगूठी-
इन तस्वीरों में गौहर खान और ज़ैद दरबार मंबई एयर पोर्ट के बाहर नज़र आ रहे हैं.
इस दौरान गौहर खान और ज़ैद दोनों ब्लू और व्हाइट ट्रैक सूट में ट्विनिंग करते हुए दिखाई दि
मुंबई एयरपोर्ट के बाहर गौहर खान से अपनी फैन के अनुरोध पर उनके साथ सेल्फी भी ली.
सेल्फी लेते समय गौहर अपनी सगाई की अंगूठी को बेहद शानदार अंदाज में फ्लॉन्ट करती नज़र आई.
एक्ट्रेस गौहर खान और ज़ैद की शादी काफी दिनों तक सोशल मीडिया की सुर्खियाों में रही.
उन दोनों की मुलाकात एक वीडियो बनते हुए हुई थी. ये वीडियो वे सोशल मीडिया के लिए बना रहे थे.
बता दें कि गौहर खान बिग बॉस- 7 की विनर रह चुकी हैं और उनके शौहर ज़ैद बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे हैं.
पहली मुलाकात में ज़ैद को गौहर इतनी पसंद आई कि उन्होंने गौहर से निकाह का मन बना लिया. चंद मुलाकातों के बाद ज़ैद ने गौहर को निकाह के लिए प्रपोज किया और गौहर भी बिना निकाह के लिए तैयार हो गई. बता दें कि गौहर ने अपने से 12 साल छोटे ज़ैद दरबार से निकाह किया है. गौहर 37 की और ज़ैद 25 साल के हैं.