बॉलीवुड एक्टर विजय पर उनकी को-एक्ट्रेस ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. विजय कुछ दिन पहले बालाघाट में फिल्म ‘शेरनी’ की शूटिंग के लिए पहुंचे थे और इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान कथित रूप से विजय राज ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की. विजय राज को महाराष्ट्र के गोंदिया से गिरफ्तार किया गया है.
विजय राज बॉलीवुड फिल्मों के जाने-पहचाने अभिनेता हैं. विजय राज अभिषेक बच्चन की फिल्म रन में कौवा बिरियानी वाले सीन की वजह से काफी मशहूर हुए थे. वो वेलकम, गली बॉय, मुंबई टू गोवा, धमाल जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. फिल्म रन में ‘कौवा-बिरयानी’ सीन को लेकर विजय राज काफी फेमस हुए थे. इसके अलावा 2001 में आई फिल्म मानसून वेडिंग की सफलता के बाद विजय राज बॉलीवुड में चर्चा में आए और छा गए. 57 वर्षीय विजय राज ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत 1999 में फिल्म भोपाल एक्सप्रेस से की थी.
यह पहला मौका नहीं है जब विजय राज इस तरह से चर्चा में आए, इससे पहले भी कुछ साल पहले ड्रग्स रखने के आरोप में विजय राज को दुबई में गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन बाद में ड्रग्स रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें छोड़ दिया गया था.
विजय राज एक्टिंग के अलावा निर्देशन में भी हाथ आजमा चुके हैं, उनकी गिनती बेहतरीन हास्य अभिनेताओं में होती है. विजय की इस पूरे मामले में फ़िलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. एक्टर पर आईपीसी की धारा 354 के तहत केस दर्ज किया गया है. हालांकि कुछ समय बाद विजय को ज़मानत ज़रूर मिल गई.