नहीं रहे अभिनेता ओम पुरी, दिल का दौरा पड़ने से निधन (Veteran actor Om Puri passes away after a massive heart attack)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अभिनेता ओम पुरी का अाज सुबह निधन हो गया है. उनकी मौत की ख़बर से पूरा बॉलीवुड सकते में है. ओम पुरी 66 साल के थे. शुक्रवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई. ओम पुरी ने अपने फिल्मी करियर में पैरेलल और कमर्शियल दोनों तरह के सिनेमा में कामयाबी हासिल की. उनकी मौत की ख़बर से जहां उनके फैन्स के साथ पूरा बॉलीवुड दुखी है, वहीं भारतीय सिनेमा के लिए यह एक बड़ा नुकसान भी है.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से श्रद्धांजलि.