टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष रॉय का मंगलवार तड़के निधन हो गया.उन्होंने अपने वर्सोवा स्थत घर पर अंतिम सांस ली. 55 वर्षीय आशीष रॉय काफी समय से किडनी फेलियर की समस्या से जूझ रहे थे.
अनेक टीवी सीरियल्स में काम कर चुके अभिनेता आशीष रॉय का मंगलवार सुबह निधन गया. उनके दोस्त सूरज थापर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, आज तड़के उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी. केयर टेकर ने उन्हें पानी पिलाया और उन्हें चाय बनाकर देने को कहा, लेकिन कुछ ही मिनटों में आशीष ने दम तोड़ दिया."
अनेक टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके आशीष काफी समय से बीमार चल रहे थे. पिछले एक महीने से वे अस्पताल में भर्ती थे.
आशीष भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वे अपना इलाज़ करवा पाते। आशीष रॉय ने अपने दोस्त सूरज थापर के जरिए फेसबुक पर लोगों से आर्थिक मदद गुहार लगाईं थी. उन्होंने अपने दोस्त सूरज थापर के जरिए सलमान खान से भी मदद की अपील की थी, मगर उन्हें वहां से कोई मदद नहीं मिली.
अभिनेता आशीष रॉय ने अविवाहित थे और वह अपने केयर टेकर के साथ फ्लैट में अकेले रहते थे. उनकी बहन कनिका कोलकाता में रहती हैं.
आशीष रॉय के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल है. उनके साथी टीवी कलाकार इस खबर से गहरे सदमें में है
आशीष रॉय ने पॉप्युलर टीवी शोज 'ससुराल सिमर का', 'बनेगी अपनी बात', 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'मेरे अंगने में', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'आरंभ' जैसे दर्जनों टीवी शोज में काम किया है. लेकिन लोकप्रियता उन्हें 'ससुराल सिमर का' मिली.
बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ आशीष पॉप्युलर वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी थे. उन्होंने हिंदी और बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में डबिंग की थी, जिनमें से 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'द डार्क नाइट', 'गर्जियन ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन' और 'जोकर' प्रमुख हैं.