Close

लंबी बीमारी के बाद 55 वर्षीय एक्टर आशीष रॉय का निधन, किडनी की बीमारी और आर्थिक तंगी से बेहाल थे (Actor Ashiesh Roy Dies Due To Kidney Failure)

टीवी और बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आशीष रॉय का मंगलवार तड़के निधन हो गया.उन्होंने अपने वर्सोवा स्थत घर पर  अंतिम सांस ली.  55  वर्षीय आशीष रॉय काफी समय से किडनी फेलियर की समस्या से जूझ रहे थे.

अनेक टीवी सीरियल्स में काम कर चुके अभिनेता आशीष रॉय का मंगलवार सुबह निधन गया. उनके दोस्त सूरज थापर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, आज तड़के उन्हें सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही थी. केयर टेकर ने उन्हें पानी पिलाया और उन्हें चाय बनाकर देने को कहा, लेकिन कुछ ही मिनटों में आशीष ने  दम तोड़ दिया."

Ashiesh Roy

 अनेक टीवी सीरियल्स में  अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके आशीष  काफी समय से  बीमार चल रहे थे. पिछले एक  महीने से वे  अस्पताल में भर्ती थे.

Ashiesh Roy

 आशीष भारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उनके पास इतने भी पैसे नहीं थे कि वे अपना इलाज़ करवा पाते। आशीष रॉय ने अपने दोस्त सूरज थापर के जरिए  फेसबुक पर लोगों से आर्थिक  मदद  गुहार लगाईं थी. उन्होंने अपने दोस्त सूरज थापर के जरिए सलमान खान से भी मदद की अपील की थी, मगर उन्हें वहां  से कोई मदद नहीं मिली.

Ashiesh Roy

अभिनेता आशीष रॉय ने अविवाहित थे और वह अपने केयर टेकर के साथ फ्लैट में अकेले रहते थे. उनकी बहन कनिका कोलकाता में रहती हैं.

Ashiesh Roy

आशीष रॉय के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर फैल है. उनके  साथी टीवी कलाकार इस खबर से गहरे  सदमें में है

Ashiesh Roy

आशीष रॉय ने पॉप्युलर टीवी शोज  'ससुराल सिमर का', 'बनेगी अपनी बात', 'ब्योमकेश बख्शी', 'यस बॉस', 'बा बहू और बेबी', 'मेरे अंगने में', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' और 'आरंभ' जैसे दर्जनों टीवी शोज में काम किया है. लेकिन लोकप्रियता उन्हें  'ससुराल सिमर का'  मिली.

Ashiesh Roy

बेहतरीन कलाकार होने के साथ-साथ आशीष पॉप्युलर वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी थे. उन्होंने हिंदी और बॉलीवुड की अनेक फिल्मों में डबिंग की थी, जिनमें से 'सुपरमैन रिटर्न्स', 'द डार्क नाइट', 'गर्जियन ऑफ द गैलेक्सी', 'द लेजेंड ऑफ टार्जन' और 'जोकर' प्रमुख हैं.

और भी पढ़ें:भारती सिंह से लेकर कपिल शर्मा तक- ये मशहूर कॉमेडियंस फंस चुके हैं किसी-न-किसी विवादों में (Bharti Singh To Kapil Sharma-Controversies Of Famous Comedians)

Share this article