Close

आफताब शिवदासानी फिर बने दूल्हा, दोबारा की शादी! (Bollywood Actor Aftab Shivdasani Ties The Knot Again)

आफताब शिवदासानी, दूल्हा, दोबारा की शादी, Bollywood. Actor. Aftab Shivdasani. Ties The Knot Again, wedding, shadi आफताब शिवदासानी ने दोबारा शादी कर ली है. जी हां, एक बार फिर दूल्हा बने हैं आफताब. आफताब ने अपनी पत्नी निन दुसांज से दोबारा शादी कर ली है. 29 अगस्त ने दोनों ने श्रीलंका में डेस्टिनेशन वेडिंग की. 11 जून, 2014 में दोनों ने शादी की थी, लेकिन वेडिंग सेरेमनी बाक़ी थी, जिसे अब पूरा किया गया है. आफताब शिवदासानी, दूल्हा, दोबारा की शादी, Bollywood. Actor. Aftab Shivdasani. Ties The Knot Again, wedding, shadi आफताब के दोस्त और बॉलीवुड ऐक्टर तुषार कपूर भी पहुंचे श्रीलंका आफताब और निन को बधाई देने. लंदन बेस्ड निन की बड़ी बहन परवीन दुसांज हैं, जिन्होंने अपने से 29 साल बड़े एक्टर कबीर बेदी से शादी की  है.

Share this article