विद्या बालन अपने टैलेंट का लोहा तो मनवा ही चुकी हैं लेकिन अब वो साड़ी के स्टाइल को भी नेक्स्ट लेवल तक ले जा चुकी हैं.
साड़ी में कैसे मॉडर्न, स्टाइलिश और एलीगेंट दिखा जा सकता है ये तो उनसे सीख ही सकते हैं लेकिन साथ ही प्लस साइज़ बॉडी टाइप वाली महिलाएं भी उसने प्रेरणा ले सकती हैं कि कैसे साड़ी में खूबसूरत और ग्रेसफुल नज़र आया जा सकता है.
आप भी अगर साड़ी पहनने की शौक़ीन हैं तो विद्या बालन के ये साड़ी लुक्स ज़रूर देख लें एक बार… क्योंकि ये आपको भी करेंगे इंस्पायर… इसके साथ ही उनका हेयर स्टाइल, एक्सेसरीज़ और साड़ी को कैरी करने की अदा उसमें चार चांद लगा देती है…
डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

































