वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और फवाद खान (Fawad khan) की फिल्म अबीर गुलाल (Abir Gulal) 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लेकिन उस से पहले ही पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद फिल्म अबीर गुलाल पर खतरा मंडराने लगा है. पूरा देश सोशल मीडिया पर फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहा है.

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने देशवासियों में गुस्सा भर दिया है. आम आदमी से लेकर सेलिब्रिटी तक सभी लोग सरकार से आतंकवादियों को सबक सिखाने की गुहार कर रहे हैं. ताकि भविष्य में वे ऐसी गलती न करें.

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के प्रति आम आदमी का रोष सोशल मीडिया पर साफ दिखाई दे रहा है. इस रोष का सबसे ज्यादा और बुरा असर पड़ रहा है पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की अपकमिंग फिल्म अबीर गुलाल पर.

लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म अबीर गुलाल में पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान है. फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद ही लोग फिल्म का विरोध कर रहे हैं. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लोगों का गुस्सा सातवें आसमान है. और लगातार इस फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा है- पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों को बायकॉट करो...एक तरफ ये लोग हमारे लोगों को मारते हैं और दूसरी तरफ बॉलीवुड इन लोगों के साथ फिल्में बनाता है. हम अबीर गुलाल को बायकॉट करने की मांग करते हैं.

दूसरे यूजर ने लिखा है- अबीर गुलाल में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान है, जिसके लोगों ने हमारे देश के लोगों को मारा है. हम फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल का विरोध करते हैं.

