ऐश्वर्या राय बच्चन की लेटेस्ट फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है. पोन्नियिन सेल्वन 2 के बारे में उनके हसबैंड अभिषेक बच्चन ने अपना रिव्यु सोशल मीडिया पर शेयर किया. अभिषेक बच्चन को पोन्नियिन सेल्वन 2 बेहद पसंद आई. बता दें कि मणिरत्नम के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में ऐश्वर्या मुख्य भूमिका में हैं.
जैसे एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म में अपनी पत्नी और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के काम की दिल खोल कर तारीफ की तो नेटिज़ेंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक नेटिजन ने उनसे पूछा- आप उन्हें और फ़िल्में क्यों साइन नहीं करने देते और आप बेटी आराध्या की देखभाल क्यों नहीं करते.
तो इस पर अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर और फनी जवाबों के लिए पॉप्युलर एक्ट्रेस के पति अभिषेक बच्चन ने ऐसा जवाब दिया कि ट्रोलर की बोलती बंद हो गई. अभिषेक ने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "उन्हें साइन करने दो ???, सर! उन्हें कुछ भी करने के लिए मेरी अनुमति की आवश्यकता नहीं है. खासतौर से वो काम जिससे वे प्यार करती हैं.
अभिषेक ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोन्नियिन सेल्वन 2 के बारे में अपने विचार लिखते हुए ट्वीट किया- #PS2 सिम्पली फैंटास्टिक फिल्म है. मेरे पास शब्द नहीं हैं. पूरी टीम ने बहुत ही शानदार काम किया #ManiRatnam @chiyaan @trishtrashers @actor_jayamravi @Karthi_Offl और सबकी के सभी कास्ट और क्रू मेंबर्स ने. और बहुत बहुत गर्व है मिसेज पर. ये उनका अभी तक का बेस्ट है.
अभिषेक और ऐश्वर्या के फैंस अभिषेक के इस जवाब पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई वेल साइड कह रहा है तो कोई दोनों को एक साथ फिल्म में देखना चाहता है. किसी ने अभिषेक के जवाब को ट्वीट ऑफ़ द डे माय मैन लिखा है.