Grand Wedding! आशका गोरडिया और ब्रेंट गोबल हुए एक-दूसरे के, देखें पिक्चर्स (Aashka Goradia And Brent Goble’s wedding Pictures)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
शादियों का सीज़न चल रहा है और टीवी के एक और ऐक्ट्रेस ने रची ली शादी. हम बात कर रहे हैं आशका गोराडिया (Aashka Goradia) की, जिन्होंने ब्रेंट गोबले (Brent Goble) के साथ रचाई शादी(Wedding). आशका के होमटाउन अहमदाबाद में दोनों ने लिए सात फेरे.
आशका और ब्रेंट ने पहले क्रिश्चियन रीति रिवाज़ से शादी की. इस फंक्शन में आशका ने अपनी सासू मां का वेडिंग गाउन पहना था. व्हाइट गाउन में आशका बेहद ही ख़ूबसूरत लग रही थीं.
मॉनी रॉय ने शादी की एक वीडियो भी शेयर की. आशका की शादी में मॉनी रॉय और अदा खान ब्राइड्समेड बनी थीं.
https://www.instagram.com/p/BcK3xrjge1A/?taken-by=imouniroy
यह भी पढ़ें: न्यूली मैरि़ड कपल ज़हीर-सागरिका पहुंचे कोल्हापुर के महालक्ष्मी मंदिर
इसके बाद आशका और ब्रेंट ने हिंदू रीति रिवाज़ से सात फेरे भी लिए. दुल्हन बनीं आशका पिंक लहंगे में स्टनिंग लग रही थी.
आशका और ब्रेंट की मुलाकात अमेरिका में हुई थी. जिसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट किया. पिछले साल दिसंबर में दोनों ने सगाई कर ली थी. दोनों एक साथ डांस रिएलिटी शो नच बलिए 8 में भी आ चुके हैं.
[amazon_link asins='B01M642SQJ,B071P43NNY,B01MXXQYJI,B077L1J2J2' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='4ee2c638-d8be-11e7-8c5d-ed08f83fd595']