आमिर खान (Aamir Khan) की लाडली आयरा खान (Ira Khan) ने 3 जनवरी को नूपुर शिखरे (Nupur Shikhare) संग मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी. कोर्ट मैरिज के बाद कपल ने उदयपुर ग्रैंड वेडिंग की थी. 10 जनवरी को आयरा और नूपुर ने क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी रचाई थी. कल यानी 3 जनवरी को कपल की शादी को एक साल हो गया. कल आयरा और नूपुर ने अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी (Ira Khan's first wedding anniversary) बेहद ही सिंपल ढंग से सेलिब्रेट की, जिसकी कुछ तस्वीरें आयरा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
आयरा खान और नूपुर शिखरे की क्यूट केमिस्ट्री और सिंपल लाइफस्टाइल उनके फैंस को बेहद पसंद आती है. अपनी सिंपलिसिटी से लोगों का दिल जीतनेवाले आयरा खान और नूपुर शिखरे ने कल अपनी वेडिंग एनिवर्सरी भी बेहद ही सिंपल तरीके से सेलिब्रेट की.
सबसे पहले नूपुर शिखरे ने आयरा को बेहद फनी तरीके से वेडिंग एनिवर्सरी विश किया. उन्होंने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो एनिवर्सरी के मौके पर वाइफ आयरा को पहले शॉल ओढ़ाते और फूल व नारियल देकर सम्मानित करते दिखे. इस वीडियो के साथ नूपुर ने मजेदार सा कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा,"मुझसे शादी की हिम्मत दिखाने और पूरा एक साल सक्सेसफुली पूरा करने के लिए मैं अपनी श्रीमती जी को धन्यवाद देता हूं.
इसके बाद आयरा खान ने भी पति नूपुर शिखरे के साथ कई तस्वीरें (Ira Khan's post with Nupur Shikhare) शेयर की. कॉटन की साड़ी पहने इन तस्वीरों में आयरा हमेशा की तरह बिल्कुल सिंपल अंदाज में दिखाई दी. इन तस्वीरों में वो पति नूपुर शिखरे पर प्यार लुटाती नजर आ रही हैं.
फैंस अब इन दोनों की सिंपलिसिटी पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें वेडिंग एनिवर्सरी पर बधाई भी दे रहे हैं. साथ ही उन्हें मेड फॉर ईच अदर का टैग दे रहे हैं.