बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान (Aamir Khan) अपनी दमदार अदायगी के लिए जाने जाते हैं. उनके नक्शे कदम पर चलते हुए उनके बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) भी फिल्म 'महाराज' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर चुके हैं. इस बीच हाल ही में आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान के प्ले ‘Runaway Brides’ देखने के लिए मुंबई के पृथ्वी थिएटर पहुंचे, जहां वो अपने कानों में झुमके पहने हुए नजर आए. आमिर खान के झुमकों ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया और उनके वीडियो को देखने के बाद यूजर्स न सिर्फ हैरान हो रहे हैं, बल्कि अपने-अपने रिएक्शन्स भी दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर कानों में झुमके पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनके इस फैशन की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के स्टाइल को देखकर कई लोगों ने भद्दे कमेंट भी किए हैं. यह भी पढ़ें: जब ‘तारे जमीन पर’ की स्क्रिप्ट सुनकर चौंक गए थे आमिर खान, फिल्म के कारण बेटे जुनैद की इस बीमारी का हुआ था खुलासा (When Aamir Khan Was Shocked After Hearing Script of ‘Taare Zameen Par’, This Disease of His Son Junaid Was Revealed Because of Film)
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आमिर खान अपने बेटे जुनैद के साथ पृथ्वी थिएटर से बाहर निकल रहे हैं. आमिर खान को देखते ही उनके साथ फोटो क्लिक कराने के लिए एक तरफ जहां फैन्स की भीड़ उमड़ पड़ती है तो वहीं पपाराजी उन्हें अपने कैमरे में कैद करने के लिए वहां पहुंच जाते हैं.
इस दौरान आमिर खान ब्लैक कलर की सलवार और ग्रे कलर के शर्ट कम कुर्ता में नजर आए, लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी चीज ने सबका ध्यान खींचा तो वो थे उनके कानों के झुमके. आमिर कान अपने दोनों कान में ऑक्सिडाइज झुमका पहने हुए नजर आए, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.
आमिर खान के वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा है- 'अब यही बाकी रह गया था इनके लिए', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- 'अरे यार ये कैसा फैशन है, मतलब ट्रेंड है.' तीसरे यूजर ने लिखा है-' ये कौन से गोला से आया है?' चौथे यूजर ने लिखा है- 'लड़की बनने का शौक है?' वहीं कई लोगों का कहना है कि किसी रोल से रिलेटेड होगा. यह भी पढ़ें: अपने बच्चों आयरा और जुनैद के बारे में बात करते हुए आमिर खान रो पड़े, एक्टर ने किया खुलासा- मेरे बच्चों के मन को मैं समझ ही नहीं पाया (Aamir Khan Cries As He Is Being Absent From The Lives Of His Kids Ira And Junaid)
बहरहाल, वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान ने साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद से एक्टिंग से दूरी बना ली थी, लेकिन फिर साल 2023 में आई फिल्म 'सलाम वेंकी' में उन्हें स्पेशल अपीयरेंस में देखा गया था. अब आमिर खान जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' में नजर आएंगे, जिसके वो प्रोड्यूसर भी हैं. वहीं उनके बेटे जुनैद खान जल्द ही खुशी कपूर के साथ फिल्म 'लवयापा' में दिखाई देंगे, जो 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.