Close

लगान के ‘ईश्वर काका’ का निधन (Aamir Khan Starrer Lagaan Actor Shrivallabh Vyas Dies)

आमिर खान की सुपरहिट फिल्म 'लगान' में ईश्वर काका का रोल निभाकर मशहूर हुए श्रीवल्लभ व्यास (Shrivallabh Vyas) का निधन 60 साल की उम्र में जयपुर में हुआ. व्यास लंबे समय से पैरालिसिस और हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से गुजर रहे थे. लंबे वक्त से वह अस्पताल में भर्ती थे और आखिरकार उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया. 2008 में पैरालिसिस अटैक होने के बाद व्यास को बेड रेस्ट की सलाह दी गई थी. शुरुआती इलाज उन्होंने मुंबई में कराया फिर आर्थिक तंगी के चलते उनका परिवार जैसलमेर आ गया और यहीं उनका इलाज चलता रहा. पिछले दो साल से वह पत्नी शोभा और दो बेटियों के साथ जयपुर में रह रहे थे.  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्थिक तंगी से गुजर रहे व्यास के परिवार को आमिर खान, इमरान खान और मनोज वायपेयी ने सहारा दिया. आमिर ख़ान ने उनके इलाज से लेकर बेटियों की पढ़ाई तक की जिम्मेदारी उठाई. Actor Shrivallabh Vyas Dies Actor Shrivallabh Vyas Dies Actor Shrivallabh Vyas Dies बता दें कि व्यास ने अपने फिल्मी करियर में करीब 50 फिल्मों में काम किया है. उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. थियटर और नॉन हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई थी. व्यास की तबीयत साल 2008 में बिगड़ी थी और उसी के बाद से ही उन्होंने फिल्म जगत से दूरियां बना ली थी. वहीं व्यास ने केतन मेहता कि फिल्म ‘सरदार’ में मोहम्मद अली जिन्नाह का रोल निभाया था। लोग आज भी इसके लिए उनकी काफी तारीफ करते हैं. ये भी पढ़ेंः HBD Hrithik: सुज़ैन ने दिया दिल को छूनेवाला मैसेज़, जानिए ऋतिक की ज़िंदगी से जुड़ी ढेरों दिलचस्प बातें  [amazon_link asins='B076ZR872P,B01303GBZG,B073S8NV6W,B01IITP0P4' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='c455707e-f5c7-11e7-badb-db06498ad390']

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/