बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की साल 1994 में आई क्लासिक फिल्म 'अंदाज अपना अपना' को आज यानी 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया जा रहा है. इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. लेकिन पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से बुरी तरह आहत आमिर खान फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान कहीं नज़र नहीं आए.

पिछले दिनों मुंबई में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और सलमान खान की सुपरडुपर हिट फिल्म अंदाज अपना अपना की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी. आमिर खान की ये फिल्म साल 1994 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

और अब इस क्लासिक फिल्म को एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है. लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल नहीं होने का फैसला किया.

फिल्म में काम करने वाले स्टार्स और क्रू टीम के लिए 'अंदाज अपना अपना' की स्पेशल स्क्रीनिंग होस्ट की गई थी. लेकिन आमिर इस इवेंट में शामिल नहीं हुए. इसके पीछे ये वजह बताई जा रही है कि आमिर खान 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुई बेवकूफी भरी हत्याओं से बुरी तरह दुखी हैं.

अंदाज अपना अपना आज 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म की रिलीज से पहले आमिर खान से बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए अपनी मनःस्थिति के बारे बताया.

आमिर ने कहा - कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना के बारे में मैं रोज रिपोर्ट्स पढ़ रहा हूं कि वहां क्या हुआ. निर्दोष लोगों की बेवकूफी भरी हत्याओं से मैं बहुत बुरी तरह से प्रभावित हुआ हूं. इस दुखी और बोझिल मनोदशा में मैं स्टेज पर जाने की स्थिति में नहीं था. मैं इसे वीकेंड में देख लूंगा.

बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों की गोली मार कर हत्या कर दी. इस आतंकी हमले से पूरे देश आहत है. आम आदमी से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं. आतंकी हमले के बाद कई फिल्मी इवेंट्स और स्क्रीनिंग स्थगित कर दी गईं हैं