बॉलीवुड में परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान (Aamir Khan) ने अपने जुनैद खान (Junaid Khan) के लिए एक मन्नत मांगी थी. मन्नत ये थी कि अगर उनके बेटे जुनैद और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा (Loveyaapa) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करेगी तो वे अपनी ये बुरी आदत छोड़ देंगे.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्म 'महाराज' से इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई इस फिल्म में जुनैद के काम की जमकर प्रशंसा हुई. और अब जुनैद खान की अगली फिल्म 'लवयापा' जल्द ही रिलीज होने वाली है.
धीरे धीरे बेटे जुनैद को सफलता की सीढ़ियां देखते हुए उनके पिता आमिर खान ने एक मन्नत मांगी थी. अगर ये मन्नत पूरी हो जाती है तो वह अपनी एक बुरी आदत छोड़ देंगे.
बता दें कि इस बातचीत से पहले आमिर खान नाना पाटेकर के साथ हुई बातचीत में अपनी बुरी आदतों के बारे में बात कर चुके हैं. तब भी आमिर ने बताया था कि वे पाइप स्मोक करते हैं. लेकिन अब वे शराब नहीं पीते हैं. एक वक्त था जब वे बहुत शराब पीते थे और जब वे पीते थे तो रातभर पीते रहते थे. रुकते ही नहीं थे.
एएनआई के साथ बात करते हुए जब आमिर से उनके बेटे जुनैद की फिल्म 'लवयापा' के बारे में पूछा तो एक्टर ने अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्हें ये फिल्म बहुत पसंद आई. फिल्म काफी एंटरटेनिंग है.
आमिर खान ने ये भी कहा कि किस तरह से मोबाइल फोन ने लोगों की जिंदगी बदल दी है. आमिर ने खुशी कपूर की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा कि खुशी की एक्टिंग में उन्हें उनकी मां श्री देवी की झलक दिखाई देती है.