Close

आमिर खान संग अपने अफेयर की खबर पर जब फातिमा सना शेख ने तोड़ी थी चुप्पी, बताया था रिश्ते का सच! (Aamir Khan-Kiran Rao Divorce: Dangal Girl Fatima Sana Shaikh Once Reacted To Link-Up Rumours With Aamir Khan)

आमिर खान और किरण राव ने जैसे ही अपनी 15 साल की शादी टूटने की खबर साझा की लोग हैरान होने के साथ ही तरह-तरह की अटकलें भी लगाने लगे. फिर जल्द ही पिक्चर में आई फ़ातिमा सना शेख़, देखते ही देखते वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगीं. लोग फ़ातिमा को ही शादी टूटने की वजह बताने लगे और कहने लगे कि अब जल्द ही आमिर तीसरी शादी करेंगे फ़ातिमा के साथ.

लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ कि फ़ातिमा का नाम आमिर संग जुड़ा हो, दोनों के लिंकअप्स की खबरें पहले भी सुर्खियाँ बटोर चुकी हैं. दोनों ने दंगल के बाद ठग्स ऑफ हिंदुस्तान साइन की थी और उस वक़्त आमिर और सना के अफेयर की खबरें आने लगीं थीं. माना जा रहा था कि तब आमिर और फातिमा के रोमांस की खबरों से किरण राव भी काफी परेशान थीं.

Aamir Khan and Kiran Rao

उस वक़्त फ़ातिमा ने पहली बार चुप्पी तोड़ी थी और एक इंटरव्यू में कहा था कि पहले मुझे ये बातें काफ़ी परेशान करती थीं, क्योंकि मैंने कभी भी इतने बड़े स्तर पर इस तरह की चीज़ों का सामना नहीं किया था, इसलिए ये बातें मुझे काफ़ी प्रभावित करती थी. मुझे बहुत बुरा लगता था. अजनबियों का एक झुंड, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, मेरे बारे में बातें लिख रहे हैं. वे यह भी नहीं जानते कि इसमें कोई सच्चाई है या नहीं. इन बातों को पढ़ने वाले लोग मानते हैं कि मैं अच्छी इंसान नहीं हूं. मैं काफ़ी परेशान और दुखी होती थी और सोचती थी कि लोग मेरे बारे में ऐसी गलत बातें न करें, लेकिन अब मैंने इसे नजरअंदाज करना सीख लिया है, इतनी सारी बातें सुनकर अब मैं सीख चुकी हूं कि इनसे प्रभावित नहीं होना, लेकिन ये भी सच है, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जब मैं प्रभावित हो जाती हूं.

Aamir Khan and Kiran Rao

बता दें कि इस बीच आमिर के करीबी दोस्त ने भी कहा कि उन्होंने दोनों यानी आमिर और किरण को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो उन दोनों का फ़ैसला था, हम रोक नहीं सकते थे. लेकिन उनकी तस्वीर जो उन्होंने हमसे साझा की उसको देखकर ये राहत मिली कि दोनों का रिश्ता टूटा नहीं, बस शादी व रिश्ते का स्टेटस बदला है! इससे पहले भी आमिर ने पहली पत्नी रीना से 16 साल बाद तलाक़ लिया था.

Photo Courtesy: Instagram/Twitter

यह भी पढ़ें: रीना-किरण से फातिमा तक: 2 शादी, 6 अफेयर, फिर नए सफर की तलाश, बेहद दिलचस्प रही है आमिर खान की लव लाइफ (From Reena, Kiran To Fatima: 2 Broken Marriages, 6 Affairs, Here is A Sneak Peek at Aamir Khan’s Love Life)

Share this article