आमिर ने कॉफ़ी विद करण शो में कहा ‘मैं सेक्स थेरेपिस्ट हूं’ (Aamir Khan Calls Himself A ‘Sex Therapist’ On Koffee With Karan 5)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
आज कॉफी विद करण के खास मेहमान थे आमिर खान और उनकी दोनों ऑनस्क्रीन बेटियां फातिमा और सानिया. शो की ख़ास बात ये थी कि टीम दंगल ने कॉफी विद करण शो को यूथफुल बना दिया. आइए, हम आपको शो के मज़ेदार किस्से बताएं.
* आमिर ने शो में आते ही करण से शिकायत की कि करण ने आमिर को शो में नहीं बुलाया.
*आमिर ने बताया कि वो अपनी हर फिल्म के रिलीज़ के समय नर्वस हो जाते हैं, उन्हें नींद नहीं आती, दंगल को लेकर भी उनका यही हाल है.
* आमिर ने कहा उनको लेकर गलत अफवाह है कि वो फिल्म में दखलंदाज़ी करते हैं.
* जब उन्हें पता चला कि सलमान खान की फिल्म सुल्तान और आमिर खान की फिल्म दंगल का कॉन्सेप्ट एक है, तो उन्होंने आदित्य चोपड़ा को फ़ोन किया, जब आदित्य ने बताया कि उनकी कहानी लव स्टोरी है, तो आमिर को तस्सली हो गई, क्योंकि दंगल की कहानी पिता और बेटियों की है.
* आमिर ने कहा कि मैं चाहता था सलमान खान की फिल्म सुल्तान हिट हो जाए, ताकि लोग तुलना करने दंगल फिल्म देखने आएं.
* आमिर कहते हैं कि हर फिल्म के लोग उनकी फैमिली बन जाते हैं.
* जब दंगल फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ, तो उसे देखकर आमिर और उनकी दोनों बेटियां ख़ुशी से रोने लगे.
* आमिर ने शो में 'ताल मिले नदी के जल से' गाना भी गाया
* आमिर ने कहा कि वो सलमान खान से एडवाइस लेना चाहेंगे.
* फाइनेंसियल एडवाइस अक्षय कुमार से लेना चाहेंगे.
* दीपिका, प्रियंका, कंगना, अनुष्का को डेट करना चाहेंगे.
* आमिर को फ़िल्मी पार्टी पसंद नहीं.
* आमिर ने कहा मैं सेक्स थेरेपिस्ट हूँ.
* अमिताभ बच्चन को देखकर आमिर नर्वस हो जाते है.
* कटरीना उन्हें बहुत खूबसूरत लगती है.
* आमिर ने कहा कि वो पॉलिटिक्स में नहीं जाएंगे.
* आमिर ने अपना गिफ्ट हैंपर अपनी ऑनस्क्रीन बेटियों को दे दिया
कुल मिलाकर कॉफ़ी विद करण का ये एपिसोड यूथफुल और मज़ेदार था.
- कमला बडोनी