आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम पर शूटिंग लोकेशन पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगा है. एक यूज़र ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें लद्दाख का वाखा गांव दिखाई दे रहा है और गांव में प्रदूषण फैलाए जाने का नज़ारा भी दिख रहा है. आप भी देखें ये वायरल वीडियो.
बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान पिछले कुछ दिनों से किरण राव के साथ अपने तलाक को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. तलाक की खबर के बाद सोशल मीडिया पर आमिर खान को ट्रोलर्स ने खूब ट्रोल किया. और अब आमिर खान और करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' विवादों में घिरती नजर आ रही है. बता दें कि 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म की शूटिंग इन दिनों लद्दाख में चल रही है. इसी बीच ये खबर आ रही है कि 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम पर शूटिंग के दौरान प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है.
एक यूज़र ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें लद्दाख का वाखा गांव दिखाई दे रहा है और गांव में प्रदूषण फैलाए जाने का नज़ारा भी दिख रहा है. इस वीडियो में गाड़ियों से होने वाला प्रदूषण, प्लास्टिक की बोतलें, कचरा वगैरह दिखाई दे रहा है और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा है, "आमिर खान की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम की तरफ से वाखा में रहने वाले ग्रामीणों के लिए ये बेहद खास तोहफा है. आमिर खान 'सत्यमेव जयते' शो में खुद पर्यावरण की सफाई के बारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, लेकिन बात जब खुद पर आई तो ऐसा ही देखने को मिलता है.”
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही ये तेज़ी से वायरल हो रहा है और आमिर खान और उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की टीम को लेकर चर्चा बढ़ती ही जा रही है.
इस वीडियो को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.