Close

आजाद की रिलीज से पहले अमन देवगन और राशा थडानी ने वाराणसी के घाट पर की गंगा आरती, देखें तस्वीरें (Aaman Devgan, Rasha Thadani Perform Ganga Aarti In Varanasi Ahead Of Azaad Release)

राशा थडानी (Rasha Thadani), अमन देवगन Aaman Devgan) और फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर (Film Director Abhishek Kapoor) अपनी आगामी फिल्म आजाद ( Film Aazad) के प्रमोशन करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. इसी दौरान तीनों ने मिलकर काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन और गंगा आरती की.

राशा थडानी, अमन देवगन और फिल्म मेकर अभिषेक कपूर अपनी आगामी फिल्म आजाद के प्रमोशन करने के लिए वाराणसी पहुंचे थे. इसी दौरान तीनों ने मिलकर काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन और गंगा आरती की.

फिल्म डायरेक्टर अभिषेक कपूर द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म 'आज़ाद' का गाना 'बिरंगे...' फिल्म की रिलीज़ के पहले ही चर्चा में है. जयपुर और प्रयागराज में फैंस का जबरदस्त और शानदार रेस्पॉन्स मिलने के बाद अभिषेक कपूर, अमन देवगन और राशा थडानी ने वाराणसी का आध्यात्मिक विजिट किया.

डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा- मैं वाराणसी में गंगा आरती देखने, उसमें शामिल होने तथा काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए बहुत आभारी हूँ. मेरे लिए यह एक चक्र पूरा होने जैसा है. केदारनाथ के दर्शन करने के बाद अब महादेव के आशीर्वाद से आज़ाद के साथ एक और अध्याय शुरू करना.

अभिषेक कपूर द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म में अजय देवगन के साथ डायना पेंटी भी हैं. रोनी स्क्रूवाला और प्रज्ञा कपूर द्वारा बनाई गई इस फिल्म में प्यार और वफादारी की मिसाल कायम करने की कोशिश की है.

बता दें कि यह फिल्म नए साल के मौके पर 17 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Share this article