बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के घर इन दिनों जश्न और खुशियों का माहौल है, क्योंकि उनकी लाड़ली बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyap) शादी के बंधन में बधने जा रही हैं. आलिया अपने लॉन्ग टाइम विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ मुंबई में 11 दिसंबर को सात फेरे लेकर अपनी नई लाइफ की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं. इससे पहले आलिया और शेन की हल्दी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें वायरल हुई थीं और अब दुल्हनियां आलिया ने अपनी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर की हैं. हरे रंग का लहंगा पहनकर एक तरफ आलिया ने अपने पिया के नाम की मेहंदी हाथों में रचाई तो वहीं पिता अनुराग कश्यप बेटी को गले लगाकर इमोशनल होते नजर आए.
हाल ही में आलिया कश्यप और उनके होने वाले दूल्हे राजा शेन ग्रेगोइरे का मेहंदी फंक्शन होस्ट किया गया था, जिसकी खूबसूरत इनसाइड तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आलिया के ग्रैंड मेहंदी फंक्शन की खूबसूरत तस्वीरों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: शुरू हुई अनुराग कश्यप की बेटी की आलिया की हल्दी की रस्म, होने वाले दूल्हा-दुल्हन पर हुई फूलों की बरसात (Anurag Kashyap’s Daughter, Aaliyah’s Haldi Ceremony Begins, To-Be Bride And Groom Drench In Flowers)
बता दें कि आलिया कश्यप की मेहंदी सेरेमनी शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान के लैविश रेस्टोरेंट Torii में होस्ट की गई थी. 11 दिसंबर को बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लेने से पहले आलिया ने मेहंदी फंक्शन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इंस्टाग्राम पोस्ट पर फोटोज शेयर करने के अलावा उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी फंक्शन की झलकियां दिखाई हैं.
होने वाली दुल्हनिया आलिया कश्यप ने इस खास मौके के लिए फ्लोरल प्रिंट वाला ग्रीन कलर का लहंगा पहना था, इसके साथ उन्होंने स्ट्रेप वाला डीपनेक ब्लाउज पहना था. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने मांग टीका, नेकलेस और हैवी ईयरिंग्स पहने थे, साथ ही उन्होंने आउटफिट के मैचिंग वाला पोटली बैग भी अपने साथ कैरी किया था.
एक तरफ जहां ग्रीन कलर के लहंगे में आलिया गजब की खूबसूरत लग रही थीं, तो वहीं उनके साथ ट्विनिंग करते हुए होने वाले पति शेन ने भी ग्रीन कलर का कुर्ता पहना था. मेहंदी फंक्शन के दौरान कपल ने एक-दूसरे को थामकर डांस भी किया. इतना ही नहीं अनुराग कश्यप भी अपनी बेटी के मेहंदी फंक्शन में डांस करते नजर आए.
वहीं मेहंदी सेरेमनी के थीम के अनुसार अनुराग कश्यप भी ग्रीन कलर के आउटफिट में नजर आए. इस दौरान अनुराग ने न सिर्फ जमकर डांस किया, बल्कि वो काफी इमोशनल भी हो गए. सेलिब्रेशन के दौरान उन्होंने अपनी बेटी को गले लगा लिया और इस मौके पर वो इतने भावुक हो गए कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े.
इस मौके पर आलिया की कई फ्रेंड्स भी नजर आईं. मेहंदी सेरेमनी में खुशी कपूर मल्टी कलर की साड़ी पहनकर पहुंची थीं और उन्होंने अपने लुक से महफिल लूट ली. मेहंदी सेरेमनी पर आलिया ने अपने फ्रेंड्स के साथ न सिर्फ जमकर मस्ती की, बल्कि उनके साथ खूब सारी तस्वीरें भी क्लिक कराई. यह भी पढ़ें: आलिया कश्यप की सगाई में शामिल हुई अनुराग कश्यप की एक्स-वाइफ कल्कि कोचलिन, साथ में नज़र आए एक्ट्रेस की क्यूट बेटी और बॉयफ्रेंड (Anurag Kashyap’s Ex-Wife Kalki Koechlin Attends Aaliyah’s Engagement With Her Baby, Pics Go Viral)
गौरतलब है कि आलिया ने अपने हाथों पर यूनिक मेहंदी डिजाइन लगवाया है, जिसकी झलक भी बकायदा उन्होंने फैन्स को दिखाई है. एक तरफ जहां आलिया की हथेलियों पर बना यूनिक डिजाइन लोगों का ध्यान खींच रहा है तो वहीं मेहंदी का गहरा रंग यह भी बता रहा है कि उनके होने वाले पति उनसे कितना प्यार करते हैं.