छोटे पर्दे की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपने पॉपुलर शो से न सिर्फ नाम और शोहरत हासिल की, बल्कि उन्होंने लंबे समय तक इंडस्ट्री में राज भी किया. कई सालों तक अपनी दमदार अदायगी से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद अचानक से कुछ एक्ट्रेसेस पर्दे से गायब हो गईं. एक्टिंग छोड़ने के बाद किसी ने बिजनेस शुरु कर लिया तो कोई अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गईं. उन्हीं एक्ट्रेसेस में से एक हैं रतन राजपूत, जिनकी किस्मत एक शो की बदौलत रातोंरात चमक उठी थी और उन्होंने कई सालों तक पर्दे पर राज भी किया, लेकिन फिर एक्टिंग छोड़कर वो खेती-किसानी करने लगीं.
‘अगले जनम मोहे बिटियाया ही कीजो’ में लाली का किरदार निभाकर रतन राजपूत रातोंरात स्टार बन गई थीं और इस शो ने उनके करियर में चार चांद लगा दिया था. हालांकि वो इससे पहले ‘रावण’ और ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी थीं, लेकिन उन्हें दर्शकों के बीच सही मायनों में पहचान ‘अगले जनम मोहे बिटियाया ही कीजो’ से मिली. यह भी पढ़ें: ‘मैं पिछले पांच सालों से आध्यात्मिक यात्रा पर हूं, अब एक्टिंग में नहीं लगता मन…’ वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची एक्ट्रेस रतन राजपूत, कीं मन की शंकाएं दूर… (‘I Have Been On A Spiritual Journey For The Last 5 Years, Now I Lost Interest In Acting…’ Says Actress Ratan Rajput As She Meets Premanand Maharaj In Vrindavan)
इस शो में लाली का किरदार निभाकर वो घर-घर में मशहूर हो गईं. इसके बाद उन्हें ‘बिग बॉस 7’ में बतौर कंटेस्टेंट भी देखा गया था. इसके अलावा वो ‘महाभारत’ और ‘संतोषी मां’ जैसे सीरियल्स में भी नजर आईं. कई सालों तक छोटे पर्दे पर काम करने के बाद उन्होंने अचानक से पर्दे से दूरी बना ली और मुंबई से वो अपने गांव वापस लौट गईं.
छोटे पर्दे से दूरी बनाने और अपने गांव वापस लौटने के बाद अब वो व्लॉगिंग करती हैं और अपना एक यूट्यूब चैनल चलाती हैं. इसके अलावा वो गांव में खेती-किसानी भी करती हुई नजर आती हैं. एक्टिंग से दूर होने के बाद रतन राजपूत खेती-किसानी करने के अलावा ट्रैवल करती हैं, वो अपने एक्सपीरियंस और अपने साथ हुए हादसों के बारे अपने व्लॉग में बताती हैं.
एक्ट्रेस ने एक बार बताया था कि जब वो दिल्ली स्थित मंडी हाउस में एक्टिंग क्लास के लिए जा रही थीं, तब एक आदमी पीछे से आया और उन्हें दबोच लिया. रतन की मानें तो वो आदमी उन्हें खींचकर जंगल की तरफ ले गया, जबकि वहां मौजूद लोग तमाशबीन बनकर तमाशा देख रहे थे. उनके चीखने की आवाज सुनकर एक स्टूडेंट ने आकर उनकी मदद की.
वहीं आजतक को दिए एक इंटरव्यू में रतन ने कास्टिंग काउच और शोषण के बारे में भी खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था कि जब वो इंडस्ट्री में नई थीं, तब मुंबई के ओशिवारा में एक होटल में ऑडिशन देने गई थीं. उन्होंने ऑडिशन दिया, लेकिन उस दौरान डायरेक्टर नहीं था. किसी असिस्टेंट ने उनका ऑडिशन लिया और एक्ट्रेस से कहा कि आपने अच्छा किया है, आप ही सिलेक्ट होंगी.
रतन ने आगे कहा कि मेरी आदत थी मैं कभी अकेली कहीं नहीं जाती थी, उस दिन भी मैं अपने एक दोस्त के साथ ऑडिशन देने के लिए गई थी. ऑडिशन के बाद उस को-ऑर्डिनेटर ने मुझे स्क्रिप्ट लेकर मीटिंग के लिए तैयार होने को कहा, मुझे कुछ समझ में नहीं आया कि क्या हो रहा है? मैं मीटिंग के लिए दूसरे होटल में गई, जहां वो मुझे और मेरे दोस्त को कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए फोर्स करने लगा. यह भी पढ़ें: ‘अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो’ फेम रतन राजपूत ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बारे में किए शॉकिंग खुलासे, बताया ठुकरानी पड़ीं कई फिल्में, बोलीं – मुझे वजन बढ़ाने, कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया (Ratan Raajputh makes shocking revelations about South film industry, Says- I was asked to compromise’ , to put on some weight)
एक्ट्रेस ने कहा हमने न चाहते हुए कोल्ड ड्रिंक पी ली, फिर उन्होंने कहा कि वो मुझे दूसरे ऑडिशन के लिए बुलाएंगे. इसके बाद मैं और मेरा दोस्त घर पहुंचे, लेकिन मुझे शक हो रहा था कि उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में कुछ मिलाया तो नहीं था, क्योंकि मुझे थोड़ा असहज महसूस हो रहा था.