सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijeet Bhattacharya) ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन गाने दिए हैं. लेकिन पिछले कुछ समय से वो अपने गानों से ज्यादा अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. वो बिंदास, बेखौफ होकर बिना लाग लपेट के अपने दिल की बात कहते हैं और कई बार बड़े स्टार्स से भी पंगा ले लेते हैं.
इन दिनों अभिजीत अपने लेटेस्ट इंटरव्यू (Abhijeet Bhattacharya's latest interview) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसमें उन्होंने शाहरुख Abhijeet Bhattacharya On Shah Rukh Khan) के बारे में काफी कुछ कहा है. अभिजीत ने कहा कि वो शाहरुख के लिए कभी गाना नहीं गाएंगे, न ही उनके साथ कभी पैचअप करेंगे. उनका ये बयान काफी सुर्खियों में है.
इसी इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सेलेब्स को लेकर भी काफी कुछ बोला है. उन्होंने रणबीर कपूर (Abhijeet Bhattacharya On Ranbir Kapoor) को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में बुलाए जाने के मुद्दे पर भी भड़ास निकाली है और काफी कॉन्ट्रोवर्शियल बातें कर दी हैं, जिससे नया विवाद खड़ा हो गया है.
अभिजीत ने कहा, "राम मंदिर उद्घाटन में जितने लोग गए, उनमें से कोई भी सच्चा राष्ट्रवादी नहीं था. चाहे कोई बड़ा सिंगर हो या भजन गाने वाला, कई लोग पाकिस्तान के साथ मिलकर शो करते हैं. आतंकवादी हमले जैसे ऊरी अटैक होने पर भी ये लोग कभी पाकिस्तान के खिलाफ कुछ नहीं कहते. राम मंदिर, अयोध्या में भी ऐसे लोग गए, जिनकी पत्नियां भारत को गालियां देती हैं." रणबीर कपूर पर निशाना साधते हुए अभिजीत ने आगे कहा, ""राम मंदिर उद्घाटन में ऐसे इंसान को भी बुलाया गया जो गोमांस खाता है, जबकि हम गाय को माता कहते हैं."
बता दें कि 2011 में रणबीर कपूर ने एक इंटरव्यू में गोमांस खाने के बारे में बात की थी. 2022 में 'ब्रह्मास्त्र' के प्रमोशन करने जब वो मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे तो गोमांस खाने के उनके बयान ने फिर तूल पकड़ लिया. तब बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को महाकालेश्वर मंदिर में जाने से रोक दिया था. कार्यकर्ताओं ने ऐलान किया था कि वे रणबीर को अब मंदिर में प्रवेश करने नहीं देंगे.