Close

अपनी बॉडी पर टैटू बनवा कर शख्स बना ब्लैक एलियन, होश उड़ा देंगी उसके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की ये वायरल तस्वीरें (A Man Become Black Alien After Making Tattoo on Full Body, Shocking Photos Of His Transformation Goes Viral)

इस दुनिया में न जाने कितने ही लोग ऐसे हैं जो अपने अजीबो-गरीबो शौक को लेकर सुर्खियों में रहते हैं और अपने शौक को पूरा करने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. अगर हम बात करें टैटू की, तो अधिकांश लोग शौकिया तौर पर टैटू बनवाना पसंद करते हैं, लेकिन क्या कोई इतना सिरफिरा भी हो सकता है कि उसका यह शौक पागलपन में तब्दील हो जाए. जी हां, एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला फ्रांस से सामने आया है, जहां एक शख्स पर 'ब्लैक एलियन' बनने का ऐसा भूत सवार हुआ कि एलियन की तरह दिखने के लिए उसने अपने पूरे शरीर पर टैटू बनवा लिया. उसके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं, जिसे देख आपके होश उड़ जाएंगे.

Black Alien Man

Photo Credits: the_black_alien_project

बताया जा रहा है कि फ्रांस में रहने वाले 32 साल के एंथनी लोफ्रेडो ने ब्लैक एलियन बनने के अपने अजीबो-गरीब शौक को पूरा करने के लिए न सिर्फ अपने शरीर पर टैटू बनवा लिए, बल्कि उसने अपने शरीर में अजीबो-गरीब बदलाव भी किए हैं. यहां तक कि उसने अपनी आंखों की पुलतियों पर भी टैटू बनवाए हैं. इस ट्रांसफॉर्मेशन के बाद वह बिल्कुल एलियन की तरह दिखने लगा है.

Black Alien Man
Photo Credits: the_black_alien_project
Black Alien Man
Photo Credits: the_black_alien_project

यह शख्स सोशल मीडिया पर 'ब्लैक एलियन' के नाम से जाना जाता है. इंस्टाग्राम पर उसके लाखों फॉलोअर्स भी हैं जो इसकी अजीबो-गरीब पोस्ट को देखना पसंद करते हैं. आपको बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक सेशन के दौरान एंथनी ने बताया था कि फ्रांस में गैरकानूनी होने के कारण उसने स्पेन में जाकर अपनी नाक को मॉडिफाई कराया था.

Black Alien Man
Photo Credits: the_black_alien_project
Black Alien Man
Photo Credits: the_black_alien_project

इसके साथ ही उसने यह भी बताया था कि वह अपनी बॉडी के स्किन को हटवाकर वह उस पर मेटल लगवाना चाहता है और अपने हाथों व पैरों की उंगलियों को भी मॉडिफाई करना की ख्वाहिश रखता है.

Black Alien Man
Photo Credits: the_black_alien_project
Black Alien Man
Photo Credits: the_black_alien_project

एंथनी लोफ्रेडो ने कुछ समय पहले ही एक फ्रेंच अखबार को बताया था कि वो बचपन से ही अपने शरीर के ट्रांसफॉर्मेंशन को लेकर काफी उत्सुक रहे हैं. अपनी बॉडी का ट्रांसफॉर्मेशन कराने के लिए वो 24 साल की उम्र में ही ऑस्ट्रेलिया चले गए और वहां जाकर अपने हिसाब से उन्होंने अपने शरीर में कई बदलाव किए. आलम तो यह है कि उन्होंने खुद को इतना ज्यादा बदल लिया कि वो अब बिल्कुल एलियन की तरह दिखते हैं.

Share this article