Link Copied
सिद्धार्थ-जैकलिन का डिस्को डांस देखना न भूलें (A Gentleman’s New Song ‘Disco Disco’ Is Out)
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडिस एक साथ कर रहे हैं डिस्को. अ जेंटलमैन का पहला गाना रिलीज़ हो चुका है, जो पार्टी सॉन्ग है. सिद्धार्थ और जैकलिन जमकर डिस्को डांस कर रहे हैं गाने में. जैकलिन अपने सिज़लिंग डांस मूव्स से फ्लोर पर आग लगा रही हैं, तो सिद्धार्थ भी कूल लग रहे हैं. ये गाना इस साल का पार्टी सॉन्ग बन सकता है.
सिद्धार्थ और जैकलिन की ये सुपरहॉट जोड़ी पहली बार नज़र आएगी. वैसे फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही काफ़ी सुर्ख़िया बटोर ली हैं.
यह भी पढ़ें: इटली में छुट्टियां मना रहे हैं आमिर
मिनी वेकेशन के साथ सोनाक्षी सिन्हा न्यूयॉर्क में कर रहीं हैं अगली फिल्म की शूटिंग भी
देखें वीडियो.
https://www.youtube.com/watch?v=I5SzASOuZVA
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.