Link Copied
अंबानी की दिवाली पार्टी में लगा स्टार्स का जमवाड़ा, देखें पिक्स (Nita-Mukesh Ambani to Shloka-Akash: Ambanis party with Mumbai Indians at Diwali bash)
धनतेरस से ठीक एक दिन पहले मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने जियो वर्ल्ड सेंटर, मुंबई में दिवाली पार्टी का आयोजन किया था. इस जश्न में बिज़नेसमैन के अलावा, बॉलीवुड और क्रिकेट से जुड़े सितारे पहुंचे. दिवाली की यह पार्टी, इसलिए भी खास थी क्योंकि इस बार अंबानी परिवार की नई बहू श्लोका अंबानी भी पार्टी का हिस्सा बनीं.
इस खास मौके पर पूरा अंबानी परिवार पारंपरिक लिबास में नजर आया. नीता अंबानी ने सुर्ख गुलाबी रंग का लहंगा पहना हुआ था. जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं. वहीं मुकेश अंबानी ने भी सफेद रंग के कुर्ता के साथ नारंगी रंग की जवाहर कट जैकेट पहनी हुई थी.
नई शादीशुदा कपल आकाश अंबानी और श्लोका मेहता पिक्चर परफेक्ट कपल लग रहे थे. फ्लोरल ब्लश पिंक लहंगे में श्लोका बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
अंबानी परिवार की बेटी ईशा पिरामल सी ब्लू ब्रोकेड साड़ी और पिंक कलर के ब्लाउज़ में बेहद खूबसूरत लग रही थी. वे अपने सास स्वाति पिरामल के साथ पार्टी का हिस्सा बनीं.
मुंबई इंडियन टीम के सदस्य भी इस पार्टी के खास आकर्षण थे. हार्दिक पांड्या रेड कलर के शॉर्ट कुर्ता व ब्राउन पैंट में काफी स्मार्ट दिख रहे थे.
जाहिर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे एक-दूसरे के साथ बेहद जंच रहे थे. ब्लैक एंड रेड कलर के कलर कॉम्बिनेशन में उनकी जोड़ी कमाल की खूबसूरत दिख रही थी.
रोहित शर्मा अपनी पत्नी के साथ पार्टी का हिस्सा बने.
युवराज सिंह अपनी पत्नी हेज़ल कीथ के साथ पार्टी में शामिल हुए. ब्ल कलर के कुर्ताा-पायजामा के साथ रेड सैटिन दुप्ट्टा में युवराज बेहद स्मार्ट दिख रहे थे. हेजल ने ब्लैक वन शोल्डर ब्लाउज पहन रखा था.
इस खास जश्न के लिए अंबानी परिवार ने पार्टी में सजावट फूलों से करवाई थी. फूलों से हाथी के अलावा भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति बनाई गई थी.
ये भी पढ़ेंः रमेश तोरानी की दिवाली पार्टी में दिखा सितारों का जलवा, सलमान, सोनाक्षी सहित कई स्टार्स ने बढ़ाई पार्टी की रौनक, देखें पिक्स (Salman Khan Kick-Starts Diwali Celebrations At Ramesh Taurani’s Bash, Parties With Sonakshi Sinha, Neha Dhupia, Preity Zinta)