Close

दिवाली-धनतेरस 2019: शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, धन लाभ के लिए क्या खरीदें- क्या न खरीदें (Diwali-Dhanteras 2019: Dhanteras Date, Time, Puja Muhurat)

जीवन में धन की कमी कभी न हो इसलिए धनतेरस के दिन ऐसी चीजें खरीदी जाती हैं, जिनसे जीवन में वैभव आता है. धनतेरस के दिन सही समय यानी शुभ मुहूर्त पर खरीददारी की जाती है, ताकि जीवन में कभी धन की कमी न हो. धनतेरस में किस राशि वाले कौन सी धातु खरीदें, कौन सी चीजें खरीदने से हो सकती है धनहानि, धनतेरस पर कौन सी राशि वाले लोग डायमंड न खरीदें, कौन सा रंग न खरीदें, धनतेरस से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं पं. राजेंद्र जी.
दिवाली धनतेरस 2019 (Diwali-Dhanteras 2019) का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि जानने के लिए देखें ये वीडियो: ये भी जानें कि दिवाली धनतेरस 2019 में धन लाभ के लिए क्या खरीदें और कौन सी चीज भूलकर भी न खरीदें:
https://youtu.be/KaF2o42Mf4g जानें धनप्राप्ति के अचूक उपाय: 1) धनतेरस के दिन रसोई में जो भी भोजन बना हो, वह धनतेरस से नित्य पांच दिन तक गाय को खिलाने से धन की वृद्धि होती है. 2) धनतेरस के दिन हीरा ख़रीदना शुभ माना जाता है इसलिए इस दिन हीरा ख़रीदें. 3) चांदी का सिक्का या बर्तन ख़रीदना भी शुभ माना जाता है. लक्ष्मी पूजन के लिए चांदी की लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति भी ख़रीदकर उनकी पूजा करें. उन्हें नियमित धूप दिखाएं. ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है. 4) धनतेरस के दिन धनिया के बीज खरीदें. ये धन के प्रतीक माने जाते हैं. लक्ष्मी पूजन में देवी को धनिया अर्पित करने के बाद बगीचे में बो दें. कुछ को तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. 5) धनतेरस के दिन लाल वस्त्र व शृंगार की वस्तु ख़रीदकर उन्हें उपहार में दें.
यह भी पढ़ें: दिवाली स्पेशल रंगोली: सीखें फेस्टिवल स्पेशल 5 रंगोली डिज़ाइन्स (Diwali Special Rangoli: Learn 5 Easy And Innovative Festival Rangoli Designs)
Diwali-Dhanteras 2019 6) धनतेरस के दिन स़फेद चीज़ों का दान करने से आर्थिक लाभ होता है. 7) धनतेरस के दिन बहेड़े की जड़ और शंखपुष्पी की जड़ लाकर चांदी के डिब्बे में रखकर लक्ष्मी जी के साथ पूजन करें. धन के मार्ग खुलेंगे. 8) धनतेरस के दिन पूजा के बाद प्राण प्रतिष्ठित दक्षिणावर्ती शंख के चारों तरफ़ अष्ठगंध से श्री लिखें. इससे धन संबंधी चिंता ख़त्म होती है. 9) धनतेरस के दिन पीतल का लोटा अवश्य ख़रीदें. इससे स्वास्थ्य में वृद्धि होती है और रोग नहीं सताते. 10) धनतेरस के दिन घर में धनवंतरि हवन करें, इससे घर में सभी को स्वास्थ्य लाभ मिलता है. 11) धनतेरस से पांच दिन तक पैसे का व्यवहार न करें, स्वास्थ्य हेतु मदद कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: अपनी राशि के अनुसार कौन सा रत्न पहनें जिससे हो भाग्योदय (Zodiac Birthstones: Gemstones You Should Wear According To Your Zodiac Sign)

Share this article