Close

12 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स से पाएं बेस्ट फेस्टिव लुक (12 Latest Blouse Designs For This Festive Season)

आप चाहे कितनी ही अच्छी साड़ी पहन लें, यदि आपके ब्लाउज़ की फिटिंग और डिज़ाइन सही नहीं, तो आपको कंप्लीट लुक नहीं मिल सकता. आजकल डिज़ाइनर्स साड़ी के साथ ही ब्लाउज़ के डिज़ाइन के साथ भी बहुत एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. आप भी ट्राई करें ये 12 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स (Latest Blouse Designs). Latest Blouse Designs 12 लेटेस्ट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स से पाएं बेस्ट फेस्टिव लुक 1) आजकल यंगस्टर्स ब्लाउज़ में बहुत एक्सपेरिमेंट्स कर रहे हैं. जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ यंगस्टर्स की पहली पसंद है. यदि आप भी साड़ी को ग्लैमरस अंदाज़ में पहनना चाहती हैं, तो जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ ट्राई करें. Latest Blouse Designs 2) साड़ी के साथ आप क्रॉप टॉप भी पहन सकती हैं. ये आपकी साड़ी को और भी स्टाइलिश बना देता है. Latest Blouse Designs 3) साड़ी के साथ केप जैकेट पहनें. ये आजकल काफ़ी ट्रेंड में है. Latest Blouse Designs 4) फ्रिल नेक ब्लाउज़ आपको मॉडर्न लुक देगा. इस ब्लाउज़ को आप स्कर्ट या जींस के साथ भी पहन सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 10 टाइप की ब्रा हर महिला के वॉर्डरोब में होनी चाहिए (10 Types Of Bra Every Woman Must Own)
Latest Blouse Designs 5) इस साल ब्लाउज़ की स्लीव्ज़ के साथ ख़ूब एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं. स्लीव्स की लेंथ बड़ी हो गई है और उनमें स्लिट भी नज़र आ रहे हैं. Latest Blouse Designs 6) अगर आप स्लिम-ट्रिम हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो वन शोल्डर ब्लाउज़ ट्राई करें. Latest Blouse Designs 7) कॉलर नेक ब्लाउज़ की ख़ासियत ये है कि ये आपको कॉर्पोरेट लुक भी दे सकता है और फेस्टिव लुक भी. कॉलर नेक ब्लाउज़ क्लासी और एलिगेंट दिखता है, इसलिए अपने ब्लाउज़ कलेक्शन में कॉलर नेक ब्लाउज़ ज़रूर शामिल करें. Latest Blouse Designs 8) ट्रेंडी लुक के लिए साड़ी के साथ कॉर्सेट ब्लाउज़ पहनें. कॉर्सेट ब्लाउज़ साड़ी को डिज़ाइनर लुक देता है.
यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह पहनें ट्रेडिशनल साड़ी (How To Wear Traditional Saree Like A Bollywood Celebrity)
Latest Blouse Designs 9) ब्लाउज़ के नेक पैटर्न में नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत पॉप्युलर है. अगर आप लंबी और पतली हैं, तो आप पर नेहरू कॉलर ब्लाउज़ बहुत अच्छा लगेगा. Latest Blouse Designs 10) आजकल कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ बहुत पॉप्युलर हो गए हैं. कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ स्टाइलिश और एलिगेंट नज़र आते हैं. आप भी यदि कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं, तो कोल्ड शोल्डर ब्लाउज़ यानी शोल्डर कट ब्लाउज़ ज़रूर ट्राई करें. Latest Blouse Designs 11) डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ सिंपल साड़ी को भी डिज़ाइनर लुक देता है. हां, आपकी गर्दन यदि बहुत मोटी है या फिर आपकी हाइट बहुत कम है, तो आप डिज़ाइनर हाई नेक ब्लाउज़ न पहनें.
यह भी पढ़ें: साड़ी गाइड: बॉडी टाइप के अनुसार कैसे चुनें परफेक्ट साड़ी (Saree Guide: How To Choose A Perfect Saree For Your Body Type)
Latest Blouse Designs 12) अगर आप स्लिम हैं, तो स्लीवलेस ब्लाउज़ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. किसी भी सिंपल साड़ी को मॉडर्न लुक देने के लिए स्लीवलेस ब्लाउज़ पहनना एक स्मार्ट और सिंपल ऑप्शन है. Blouse Designs 2019 Photo Courtesy: Triveni Sarees  

Share this article