Close

थाईलैंड में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं ‘ड्रीम गर्ल’ की एक्ट्रेस नुसरत बरूचा, देखें हॉट बिकनी पिक्स (Nushrat Bharucha raises the temperature with her hot holiday pictures)

हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म ड्रीम गर्ल में अपने एक्टिंग स्किल से सबको प्रभावित करने के बाद अब इस फिल्म की हीरोइन नुसरत बरूचा छुट्टियों का आनंद ले रही हैं. वे फिल्म की सक्सेस को इंजॉय करने के लिए थाईलैंड में छुट्टियां मना रही हैं. नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर थाईलैंड वेकेशन के कुछ हॉट व सिज़लिंग पिक्स शेयर किए हैं, जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहे हैं. नुसरत थाईलैंड में बीच वेकेशन का मजा लेते हुए बिकनी में कुछ सेक्सी पिक्स शेयर किए हैं, जिनमें वे बेहद सेक्सी नज़र आ रही हैं. आप भी देखें पिक्स.. Nushrat Bharucha Nushrat Bharucha Nushrat Bharucha Bikini Pics Nushrat Bharucha Nushrat Bharucha   आपको बता दें कि नुसरत थाईलैंड ड्रीम गर्ल की सक्सेस के साथ अपनी फ्रेंड की बेचलर पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए गईं हैं. वहां अपनी फ्रेंड की प्री वेडिंग सेरेमनी का आनंद लेने के साथ-साथ वे ड्रीम गर्ल के 100 करोड़ क्रॉस करने को भी सेलिब्रेट कर रही हैं. काम की बात करें तो नुरसत बरूचा की अगली फिल्म हंसल मेहता की तुर्रम ख़ान है, जिसमें वे इस फिल्म में राजकुमार राव के साथ नज़र आएंगी. ये भी पढ़ेंः Bigg Boss 13: कोएना मित्रा ने एक्स बॉयफ्रेंड के बारे में किया खुलासा, बताया कैसे करता था टॉर्चर? (Koena Mitra Reveals Her Ex-Boyfriend Locked Her In Bathroom Once)

Share this article