Link Copied
सैफ अली ख़ान: तैमूर नेचर बेबी है… (Saif Ali Khan: Timur Is Nature Baby)
सैफ अली ख़ान और करीना कपूर का बेटा तैमूर अली ख़ान जब से पैदा हुआ है, तब से अब तक अक्सर सुर्ख़ियों में रहा है. कभी अपनी मासूमियत व भोलेपन के कारण, कभी खानदानी व स्टाइलिश स्टार किड की वजह से, तो कभी अपनी शरारतों व नटखट अदाओं से. सोशल मीडिया में उनकी डिमांड अपने पैरेंट्स सैफीना से कही ज़्यादा है.
छोटी-सी उम्र में ही वे पॉप्युलर स्टार बन चुके हैं. उनकी मशहूरियत का तो यह आलम है कि लोग मज़ाक में ही सही रणबीर कपूर को तैमूर के मामा कहते हैं. स्टार बेबी, डिमांडिंग किड, फेमस बेबी... न जाने कितने ही तमगे तैमूर को मिल चुके हैं. लेकिन उनके पिता सैफ तैमूर को नेचर बेबी मानते हैं.
सैफ का यह मानना है कि तैमूर को नेचर से बहुत प्यार है, इसलिए वे अक्सर पटौदी प्लेस भी जाते रहते हैं. वहां पर फार्म हाउस, पैट्स, एनीमल्स, हरी-भरी हरियाली तैमूर को बहुत अच्छी लगती है. यहां तक कि वे विदेश भी जाते हैं, तो अधिकतर हरीभरी वादियोंवाली प्लेस, चिड़ियाघर, सफारी आदि जगहों पर जाते हैं, ताकि तैमूर अपनी पसंद की जगहों और अपने नेचर लव को पूरी तरह से एंजॉय कर सके. हाल ही में करीना कपूर अपनी बहन करिश्मा कपूर के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रही थीं, तब वे सभी अपने बच्चों के साथ अधिकतर ऐसी जगहों पर जाते रहे थे. उन सभी की तस्वीरें व वीडियो भी ख़ूब वायरल हुए थे, ख़ासकर तैमूर का अपनी बहन इनाया (सोहा अली ख़ान और केमू की बेटी) के साथ जानवरों को चारा खिलानेवाली तस्वीरें व वीडियो लोगों द्वारा ख़ूब पसंद किए गए थे. तैमूर के जंगल व प्रकृति प्रेम को मां करीना ने शायद पहले ही जान लिया था, तभी तो उनके पहले जन्मदिन पर उन्होंने तैमूर अली ख़ान फारेस्ट उन्हें तोह़फे के तौर पर दिया था.
बकौल सैफ के तैमूर जब भी घर पर या फिर हमारे पैतृक गांव में जाते हैं, तब वो खेतों में घूमना, ज़मीन पर नंगे पाव चलना-फिरना, कुदरत की ख़ूबसूरती को निहारना पसंद करते हैं... उनकी इन्हीं सब बातें उनके प्रकृति प्रेमी होने का एहसास कराती हैं. मैं भी यही चाहता था कि मेरा बेटा तैमूर ऐसा ही हो. धीरे-धीरे तैमूर का नेचर समझ में भी आने लगा है, इसलिए मेरे ख़्याल से तैमूर नेचर बेबी है और उनकी यही आदत उन्हेें और ख़ास बना देती है.
तस्वीर का दूसरा रुख यह भी है कि तैमूर की मशूहरियत जहां ख़ुशी देती है, वहीं यह सवाल भी खड़े कर देती है कि वैसे तो और भी स्टार किड्स हैं, फिर तैमूर को लेकर ही इतना डिमांड क्यों? शायद बहुत कम लोग को पता हो कि इसकी वजह करीना कपूर हैं. वे चाहे अपने बेटे को लेकर भले ही यह कहती हों कि मुझे उसका इतना अधिक लाइमलाइट में रहना, हरदम फोटोग्राफरों की नज़रे पीछा करते रहना पसंद नहीं. लेकिन हक़ीक़त इसके ठीक विपरीत है. करीना कपूर की एक सोशल मीडिया टीम है, जो तैमूर की पब्लिसिटी का कामकाज देखती है. वरना भला मीडिया को कैसे पता चलता है कि आज तैमूर यहां जा रहा है, आज वो नैनी के साथ पार्क में है, आज वो मॉम की शूटिंग देखने आ रहा है, तो कभी पापा के साथ ग्राउंड में खेल रहा है... आदि.
यहां तक कि करीना कपूर की टीम इंस्टाग्राम सोशल अकाउंट पर भी तैमूर की हर अपडेट देती रहती है. वैसे स्टार किड्स का लाइमलाइट में रहना आम बात है. लेकिन कई स्टार पैरेंट्स अपने बच्चों को इससे दूर ही रखते हैं, जैसे अक्षय कुमार. बीते दिनों अक्षय ने इस बात का खुलासा किया था कि उनकी बेटी नितारा केवल इसलिए उनके साथ कहीं नहीं जाती, क्योंकि उसे कैमरा के फ्लैश व फोटोग्राफरों की भीड़ से डर लगता है. बेटा आरव भी काफ़ी शर्मीला है. व्यक्तिगत तौर पर अक्षय कुमार को भी यह सब ठीक नहीं लगता.
यहां पर हम पाठकों से पूछना चाहते हैं कि उनकी क्या राय है? क्या फिल्म स्टार्स के बच्चों का लाइमलाइट में रहना उनके परवरिश, पर्सनैलिटी, करियर आदि को प्रभावित नहीं करता? अपनी बेबाक़ व स्पष्ट राय ज़रूर दें.
यह भी पढ़े: HBD श्वेता तिवारीः देखिए श्वेता तिवारी की उनके बच्चों के साथ कुछ क्यूट व अनसीन पिक्स (Shweta Tiwari Birthday Special: Adorable Moments Of The Actress With Daughter Palak And Son Reyansh)