1. तापसी पन्नू, भूमि पेडनेकर, सांड की आंख
तापसी और भूमि अपने किरदार बख़ूबी ढल गई हैं, लेकिन इनके इसी किरदार के लिए नीना गुप्ता और सोनी राजदान जैसी अभिनेत्रियों ने सवाल उठाए हैं. ये फ़िल्म हरियाणा की शूटर दादी पर बनी है.
2. ऋतिक रोशन, सुपर 30 सुपर 30 भी इस लिस्ट में शामिल है. जहां दर्शकों ने साफ़ तौर पर ऋतिक को भाषा के लहज़े के साथ स्ट्रगल करते हुए देखा था. इसके अलावा उनका हुलिया भी काफ़ी हद न्यायपूर्ण नहीं था. उनका किरदार भी ज़बरदस्ती का लग रहा था. इस फ़िल्म में आनंद कुमार के रोल में पंकज त्रिपाठी बखूबी बैठते, लेकिन उफ़्फ़ ये कास्टिंग.3. श्रद्धा कपूर, हसीना पारकर
इसमें श्रद्धा कपूर ने आतंकवादी दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना की भूमिका निभाई थी, जो श्रद्धा की वास्तिवक उम्र से कहीं ज़्यादा की थी.
4. श्री देवी, मूंद्रू मुदिचू
कहानी और किरदारों को क्या सोचकर लिखा और लिया जाता है, वो तो हमें नहीं पता. वैसे घटिया कास्टिंग की कहानी कोई नई नहीं है. इससे पहले भी इस तरह के कई रोल सामने आए थे. अब तमिल फ़िल्म मूंद्रू मुदिचू ही ले लीजिए. इसमें श्रीदेवी ने महज़ 13 साल की उम्र में रजनीकांत की सौतेली मां का किरदार निभाया
5. शेफ़ाली शाह, वक़्त
वक़्त में शेफ़ाली शाह ने अक्षय कुमार की मां का रोल निभाया था. उस समय वह 34 साल की थी, जबकि अक्षय की उम्र 39 साल थी. ऐसे में अपनी उम्र से भी बड़े एक्टर की मां का किरदार ज़रा भी गले नहीं उतरता. क्या उस समय कोई ऐसी एक्ट्रेस नहीं थी जो इस रोल में फ़िट हो.
6. अनुपम खेर, सारांश
अनुपम खेर का नाम दिग्गज और महान अभिनेताओं में शूमार है. 1984 में आई इस फ़िल्म के समय अनुपम खेर की उम्र महज़ 28 साल थी, तब उन्होंने 64 साल के बूढ़े व्यक्ति का रोल किया था. ये फ़िल्म उनकी उम्दा फ़िल्मों में गिनी जाती है.
7. विवेक ओबेरॉय, पीएम नरेंद्र मोदी
43 साल के विवेक ने इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया था, जिनकी उम्र 69 है. लोगों ने इस रोल के लिए विवेक को ट्विटर पर बहुत ट्रोल भी किया था.
8. अलीगढ़, मनोज वाजपेयी इस फिल्म में मनोज वाजपेयी ने एक प्रोफेसर का किरदार निभाया था, जो उनकी उम्र से 15 साल बड़े थे. 9. सबरजीत, एश्वर्या राय इस फिल्म में ऐश्वर्या ने सबरजीत की बहन का किरदार निभाया था, जिनकी उम्र 60 के करीब है. हालांकि ऐश ने इस रोल को बहुत बेहतरीन ढंग से निभाया था, पर इस किरदार को उसी उम्र की कोई आर्टिस्ट निभाती तो ज़्यादा प्रभाव पड़ता. 10. हरामखोर, श्वेता त्रिपाठी इस फिल्म में श्वेता तिवारी ने स्कूल स्टुडेंट का किरदार निभाया था, जबकि उस दौरान उनकी उम्र 32 साल थी.