- करीना का पूरा परिवार भले ही फिल्मों से ही जुड़ा रहा है, लेकिन उनके पिता रणधीर कपूर नहीं चाहते थे कि वो फिल्मों में आएं.
- करीना का नाम टालस्टॉय की क्लासिक क़िताब एना कैरेनिना से इंस्पायर्ड है. करीना की मम्मी जब प्रेग्नेंट थीं, तब उन्होंने ये क़िताब पढ़ी थी और वहीं से उन्हें करीना नाम सूझा था.
- करीना कपूर योगा बहुत अच्छा कर लेती हैं. करीना बड़े ही आराम से 50 सूर्य नमस्कार कर लेती हैं और योगा के पोज़ेज़ 30 सेकंड तक होल्ड कर सकती हैं.
- करीना सोशल वर्क भी बहुत करती हैं. करीना ने रा वन फिल्म के छम्मक छल्लो... गाने में अपनी पहनी हुई साड़ी का ऑक्शन किया था, जिससे जमा हुई राशि से विज़ुअली चैलेंज्ड लोगों की मदद की गई थी. इसके अलावा वो अपने हैंड बैग का ऑक्शन भी कर चुकी हैं.
- करीना ने फिल्म हिरोइन में 138 डिज़ाइनर ड्रेसेस पहने थे. ऐसा अब तक किसी ऐक्ट्रेस ने नहीं किया है और इसे बॉलीवुड में अब तक का सबसे महंगा वॉर्डरोब माना जाता है.
- करीना कपूर सुपरहिट फिल्म कहो ना प्यार है के लिए पहली चॉइस थीं. उन्होंने इस फिल्म के लिए छोटा-सा पोर्शन भी शूट किया था.
Link Copied