Close

13 फेमस सेलिब्रिटीज़, जिन्होंने अरेंज मैरिज की (13 Famous Bollywood And Television Celebrities Who Had An Arranged Marriage)

वैसे तो ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) लव मैरिज ही करते हैं लेकिन कई ऐसे सेलिब्रिटीज भी हैं, जिन्होंने घरवालों की पसंद से अरेंज मैरिज की. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स के बारे में ही बताएंगे, जिन्होंने लव नहीं बल्कि अरेंज मैरिज (Arranged Marriage) की है. गोविंदा Govinda एक्टर गोविंदा 90 के दशक के सुपरहिट कलाकारों में से एक रहे हैं. उनकी फिल्मों को आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. एक समय था जब गोविंदा के अफेयर की खबरें कई हीरोइनों के साथ जुड़ीं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गोविंदा ने अरेंज मैरिज की है. उनकी पत्नी का नाम सुनीता है. ईशा देओल Isha Deol बॉलीवुड में कोई खास सफलता न मिलने के बाद ईशा देओल ने साल 2012 में परिवार की मर्जी से अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से अरेंज्ड मैरिज की. शाहिद कपूर Shahid Kapoor करीना कपूर से ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर का नाम बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन जब शादी की बात आई तो उन्होंने अपने पैरेंट्स की पसंद स्वीकारते हुए अपने से 13 साल छोटी दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी रचाई. अब उनके दो प्यारे-प्यारे बच्चे भी हैं. नेहा मरदा Neha Marda टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस नेहा मरदा ने भी अरेंज्ड मैरिज की. बालिका वधू में गहना का रोल निभाकर प्रसिद्धि पानेवाली नेहा ने अपने करियर के पीक पर शादी करने का फैसला कर लिया और पटना के बिज़नेसमैन आयुष्मान खुराना से शादी के बंधन में बंध गईं. निकितन धीर और कृतिका सेंगर Nikitan Dheer and Kritika Sanger 3 सितंबर 2014 में टीवि एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से शादी रचाने वाले बॉलीवुड एक्टर भी अरेंज मैरिज करने वाले कपल्स की लिस्ट में शामिल हैं। निकितन के पिता एक लघु फिल्म के दौरान कृतिका से पहली बार मिले थे, जिसके बाद उन्होंने इन्हें बहू बनाने का फैसला किया। नील नितिन मुकेश Neil Nitin Mukesh बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक नील नितिन मुकेश ने भी लव की बजाए अरेंज मैरिज को अहमियत दी. अपनी शादी की खबरों से सबको हैरान करने वाले नील नितिन 9 फरवरी, 2017 में रुक्मिणी के साथ शादी के बंधन में बंधे. करण पटेल Karan Patel ये है मोहब्बतें सीरियल फेम टीवी स्टार करण पटेल ने अंकित भार्गव से अरेंज मैरिज की है. आपको बता दें कि अंकिता के पिता अभय भार्गव ये हैं मोहब्बतें में करण के ससुर का किरदार निभाते थे. इस बारे में बताते हुए अंकिता के पिता ने कहा कि 2015 में मैंने अपने घर पर पार्टी रखी थी,वहीं अंकिता और करण एक-दूसरे से मिले और दो दिनों के अंदर ही शादी का फैसला कर लिया. विवेक ओबरॉय Vivek Oberoi ऐश्वर्या राइ बच्चन से ब्रेकअप के बाद विवेक ने 2012 में अपने पैरेंट्स की रजामंदी से प्रियंका अल्वा से शादी की, दोनों को दो प्यारे बच्चे हैं. करिश्मा कपूर Karishma Kapoor अभिषेक बच्चन से सगाई तोड़ने के बाद करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से अरेंज मैरिज की, लेकिन बाद में उनका विवाह टूट गया. अब करिश्मा अपने बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं, जबकि संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी कर ली है. आपको बता दें कि करिश्मा संजय कपूर की सेकेंड वाइफ थीं. माधुरी दीक्षित Madhuri Dixit माधुरी दीक्षित उस वक़्त अपने करियर के पिक पॉइंट पर थी जब उन्होंने सब कुछ छोड़ डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करके अमेरिका में बस गई थीं. श्रीराम नेने से माधुरी का इंट्रोडक्शन उनके भाई अजित दीक्षित ने करवाया था. संजय दत्त से रिलेशनशिप टूटने के बाद माधुरी दीक्षित हुई दुखी थीं और चेंज के लिए अपने भाई से मिलने अमेरिका गई थीं, वहीं श्रीराम नेने से उनकी मुलाकात हुई. फिर श्रीराम नेने की सादगी ने उनका दिल जीत लिया और उन्होंने उनसे शादी करने का फैसला कर लिया.   इस क्यूट कपल के अब २ क्यूट बच्चे भी हैं. कुछ साल अमेरिका में बिताने के बाद माधुरी परिवार सहित भारत वापस  आ गईं. शम्मी कपूर Shammi Kapoor   शम्मी कपूर की पहली पत्नी गीता बाली ने गुज़र जाने के बाद उन्होंने नीला से अरेंज मैरिज की. राज कपूर Raj Kapoor राज कपूर और कृष्णा की शादी भी अरेंज्ड मैरिज थी, राज कपूर के पिता ने कृष्णा को उनके लिए पसंद किया था. राकेश रोशन Rakesh Roshan राकेश रोशन की पत्नी पिंकी के पिता जे. ओम प्रकाश भी एक डायरेक्टर थे और वह अपनी बेटी की शादी कराना चाहते थे जिसके लिए उनको राकेश से अच्छा लड़का नहीं मिलता और इसी कारण राकेश और पिंकी दोनों ने 1969 में शादी कर ली.  

Share this article