Link Copied
13 फेमस सेलिब्रिटीज़, जिन्होंने अरेंज मैरिज की (13 Famous Bollywood And Television Celebrities Who Had An Arranged Marriage)
वैसे तो ज्यादातर बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celebs) लव मैरिज ही करते हैं लेकिन कई ऐसे सेलिब्रिटीज भी हैं, जिन्होंने घरवालों की पसंद से अरेंज मैरिज की. आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स के बारे में ही बताएंगे, जिन्होंने लव नहीं बल्कि अरेंज मैरिज (Arranged Marriage) की है.
गोविंदा
एक्टर गोविंदा 90 के दशक के सुपरहिट कलाकारों में से एक रहे हैं. उनकी फिल्मों को आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं. एक समय था जब गोविंदा के अफेयर की खबरें कई हीरोइनों के साथ जुड़ीं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि गोविंदा ने अरेंज मैरिज की है. उनकी पत्नी का नाम सुनीता है.
ईशा देओल
बॉलीवुड में कोई खास सफलता न मिलने के बाद ईशा देओल ने साल 2012 में परिवार की मर्जी से अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से अरेंज्ड मैरिज की.
शाहिद कपूर
करीना कपूर से ब्रेकअप के बाद शाहिद कपूर का नाम बहुत सी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा, लेकिन जब शादी की बात आई तो उन्होंने अपने पैरेंट्स की पसंद स्वीकारते हुए अपने से 13 साल छोटी दिल्ली की लड़की मीरा राजपूत से शादी रचाई. अब उनके दो प्यारे-प्यारे बच्चे भी हैं.
नेहा मरदा
टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस नेहा मरदा ने भी अरेंज्ड मैरिज की. बालिका वधू में गहना का रोल निभाकर प्रसिद्धि पानेवाली नेहा ने अपने करियर के पीक पर शादी करने का फैसला कर लिया और पटना के बिज़नेसमैन आयुष्मान खुराना से शादी के बंधन में बंध गईं.
निकितन धीर और कृतिका सेंगर
3 सितंबर 2014 में टीवि एक्ट्रेस कृतिका सेंगर से शादी रचाने वाले बॉलीवुड एक्टर भी अरेंज मैरिज करने वाले कपल्स की लिस्ट में शामिल हैं। निकितन के पिता एक लघु फिल्म के दौरान कृतिका से पहली बार मिले थे, जिसके बाद उन्होंने इन्हें बहू बनाने का फैसला किया।
नील नितिन मुकेश
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेताओं में से एक नील नितिन मुकेश ने भी लव की बजाए अरेंज मैरिज को अहमियत दी. अपनी शादी की खबरों से सबको हैरान करने वाले नील नितिन 9 फरवरी, 2017 में रुक्मिणी के साथ शादी के बंधन में बंधे.
करण पटेल
ये है मोहब्बतें सीरियल फेम टीवी स्टार करण पटेल ने अंकित भार्गव से अरेंज मैरिज की है. आपको बता दें कि अंकिता के पिता अभय भार्गव ये हैं मोहब्बतें में करण के ससुर का किरदार निभाते थे. इस बारे में बताते हुए अंकिता के पिता ने कहा कि 2015 में मैंने अपने घर पर पार्टी रखी थी,वहीं अंकिता और करण एक-दूसरे से मिले और दो दिनों के अंदर ही शादी का फैसला कर लिया.
विवेक ओबरॉय
ऐश्वर्या राइ बच्चन से ब्रेकअप के बाद विवेक ने 2012 में अपने पैरेंट्स की रजामंदी से प्रियंका अल्वा से शादी की, दोनों को दो प्यारे बच्चे हैं.
करिश्मा कपूर
अभिषेक बच्चन से सगाई तोड़ने के बाद करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से अरेंज मैरिज की, लेकिन बाद में उनका विवाह टूट गया. अब करिश्मा अपने बच्चों के साथ मुंबई में रहती हैं, जबकि संजय कपूर ने प्रिया सचदेव से तीसरी शादी कर ली है. आपको बता दें कि करिश्मा संजय कपूर की सेकेंड वाइफ थीं.
माधुरी दीक्षित
माधुरी दीक्षित उस वक़्त अपने करियर के पिक पॉइंट पर थी जब उन्होंने सब कुछ छोड़ डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी करके अमेरिका में बस गई थीं. श्रीराम नेने से माधुरी का इंट्रोडक्शन उनके भाई अजित दीक्षित ने करवाया था. संजय दत्त से रिलेशनशिप टूटने के बाद माधुरी दीक्षित हुई दुखी थीं और चेंज के लिए अपने भाई से मिलने अमेरिका गई थीं, वहीं श्रीराम नेने से उनकी मुलाकात हुई. फिर श्रीराम नेने की सादगी ने उनका दिल जीत लिया और उन्होंने उनसे शादी करने का फैसला कर लिया. इस क्यूट कपल के अब २ क्यूट बच्चे भी हैं. कुछ साल अमेरिका में बिताने के बाद माधुरी परिवार सहित भारत वापस आ गईं.
शम्मी कपूर
शम्मी कपूर की पहली पत्नी गीता बाली ने गुज़र जाने के बाद उन्होंने नीला से अरेंज मैरिज की.
राज कपूर
राज कपूर और कृष्णा की शादी भी अरेंज्ड मैरिज थी, राज कपूर के पिता ने कृष्णा को उनके लिए पसंद किया था.
राकेश रोशन
राकेश रोशन की पत्नी पिंकी के पिता जे. ओम प्रकाश भी एक डायरेक्टर थे और वह अपनी बेटी की शादी कराना चाहते थे जिसके लिए उनको राकेश से अच्छा लड़का नहीं मिलता और इसी कारण राकेश और पिंकी दोनों ने 1969 में शादी कर ली.