एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में प्रियंका ने कहा कि मैंने अपने पैरेंट्स की शादी में जो देखा है, मैं सिर्फ उसी से रिलेट कर सकती हूं. वे दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान व आदर करते थे और दोनों इक्वल थे. निक और मेरा रिश्ता भी ऐसा ही है. निक दूसरों का बहुत ज़्यादा ख्याल रखते हैं. वो जो भी करते हैं, मुझे सबसे पहले रखते हैं. हर सुबह इस बात को जानते हुए उठना कि कोई ऐसा व्यक्ति है, जो खुद से पहले आपके बारे में सोचता है, यह ख्याल बहुत सुकून देता है. मुझे ऐसा ही प्यार करनेवाला व्यक्ति ही चाहिए था. मैं जितना ज़्यादा निक को जानती और समझती हूं, मुझे यह एहसास होता है कि वो मेरे पापा से कितने मिलते-जुलते हैं. दोनों ही स्टेबल, रूटेड और भरोसेमंद हैं.
आपको याद दिला दें कि प्रियंका चोपड़ा ने दिसंबर 2018 में निक जोनस के साथ शादी रचाई थी. दोनों की मुलाकात मेट गाला अवॉर्ड में हुई और फिर-धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के करीब आए. फिर ज़्यादा समय गवांए बिना दोनों शादी के बंधन में बंध गए. हाल ही में एक इंटरव्यू में प्रियंका ने अपनी दिल की बात बताते हुए कहा था कि अब मां बनाना उनकी पहली प्राथमिकता है. उसके अलावा वे लॉस एंजिलिस में एक घर लेना चाहती हैं. हाल ही में प्रियंका की आगामी फिल्म का प्रीमियर TIFF में किया गया, जहां दर्शकों ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया. फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन शूट करते हुए प्रियंका फूट-फूट कर रोने लगी थीं. इस फिल्म में प्रियंका के अलावा फरहान अख्तर, ज़ाहिरा वसीम और रोहित श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 11 अक्टूबर को रिलीज होनेवाली है.
Link Copied