Close

नवरात्रि स्पेशल: 10 सुपरहिट बॉलीवुड गाने (Navratri special: 10 Super Bollywood Songs)

Super Bollywood'songs for Navratri नवरात्रि का त्योहार शुरू हो चुका है. चारों तरफ़ डांडिया और गरबा की धूम मची हुई है. ऐसे में बॉलीवुड भी पीछे नहीं है इस त्योहार को सेलिब्रेट करने में. पिछले कई सालों से बॉलीवुड फिल्मों में भी नवरात्रि मनाने का उत्साह साफ़ दिखाई दे रहा है. जब बात एंटरटेंमेंट की होती है, तो बॉलीवुड सॉन्ग के बिना गरबा और डांडिया का मज़ा अधूरा सा लगता है. डांडिया और गरबा की रातें हो, ऐसे में भला बॉलीवुड सॉन्ग न बजे, ऐसा तो हो नहीं सकता है. हम यहां पर बॉलीवुड के कुछ सुपरहिट नवरात्रि सॉन्ग की लिस्ट बता रहे हैं, जो इस नवरात्रि पर आपका मूड बना देगें
  1. लवयात्री- छोगाड़ा तारा
https://www.youtube.com/watch?v=yr7JFNsz5dU 2. मित्रों-  कमरिया  https://www.youtube.com/watch?v=i0_m90T04uw 3. रईस- उड़ी उड़ी जाए https://www.youtube.com/watch?v=WQfdwsPao9E 4. काई पो चे- शुभारंभ https://www.youtube.com/watch?v=euy__oIUJd4 5. गलियों की रासलीला: राम-लीला- नगाडा संग https://www.youtube.com/watch?v=vK5E_aeBGYA 6. हम दिल दे चुके सनम- ढोली तारो https://www.youtube.com/watch?v=aRFo6b7b_H8 7. लगान- राधा कैसे न जले https://www.youtube.com/watch?v=qNnvL0ztJhA 8. देवदास- डोला रे डोला https://www.youtube.com/watch?v=xPPgGHoCoCA 9. खूबसूरत- घूंघट में चांद होगा https://www.youtube.com/watch?v=3GeDLSh2w4I 10. दिल ही दिल में- चांद आया है ज़मीन पे https://www.youtube.com/watch?v=YLUGwmQK9Yk यह भी पढ़ें: विज्ञापन से करोड़ों कमाते हैं बॉलीवुड स्टार्स, जानिए कौन-सा स्टार है टॉप पर? (Actors Earning From Endorsements)

Share this article