आपको बता दें कि बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट रह चुके विकास गुप्ता की ग्लैमर इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ है. वे कई टीवी स्टार्स को जानते हैं. हाल ही में उनका नाम एरिका फर्नांडिस से जोड़ा जा रहा है. खबरों के अनुसार, एरिका का पार्थ से ब्रेकअप हो गया है और अब वे विकास गुप्ता को डेट कर रही हैं. हाल ही में विकास और एरिका एक ही तरह के हूडी पहन नजर आए, इसके बाद से ही इन खबरों को और हवा मिल गई. लेकिन एक इंटरटेंमेंट साइट को दिए इंटरव्यू में विकास गुप्ता ने एरिका के साथ डेट की खबर को पूरी तरह गलत बताते हुए कहा कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है, मैं एरिका को डेट नहीं कर रहा हूं.
काम की बात करें तो विकास गुप्ता इन दिनों रियालिटी शो एस ऑफ स्पेस सीज़न 2 के मास्टरमाइंड के रूप में नज़र आ रहे हैं. वे जल्द ही आल्टबालाजी का वेबसीरीज क्लास ऑफ 2020 भी लॉन्च करेंगे, जिसमें एरिका फर्नांडिस के अलावा रोहन मेहरा और चेतना पांडे भी नज़र आनेवाले हैं.
Link Copied