Link Copied
टपोरी जैकलिन की धमकी! (watch Jacqueline in a tapori avtaar)
जैकलिन बनीं टपोरी और टपोरी भाषा में सबको फिल्म देखने की धमकी दे रही हैं. आप सोच रहे होंगे कि भला क्या हो गया जैकलिन को, तो आपको बता दें कि ये सारी कारस्तानी है रितेश देशमुख की. दरअसल, रितेश पहुंचे अपनी फिल्म बैंजो का प्रमोशन करने झलक दिखला जा के सेट पर और वहां उन्होंने शूटिंग के बीच ब्रेक के दौरान जैकलिन को सिखाई टपोरी भाषा और कहा कि दर्शक जाएं 23 सितंबर को बैंजो फिल्म देखने. जैकलिन ने बड़ी ही आसानी से टपोरी लैंग्वेज में दर्शकों को दे डाली बैंजो देखने की धमकी. आप भी देखिए ये मज़ेदार वीडियो.
https://www.instagram.com/p/BKh6OfMjVfT/?taken-by=riteishd&hl=en