Close

ब्रेकफास्ट टाइम: पिज़्ज़ा सैंडविच (Breakfast Time: Pizza Sandwich)

आज ब्रेकफास्ट में ट्राई करते हैं पिज़्ज़ा सैंडविच. ब्रेड, चीज़, पिज़्ज़ा सॉस और टोमेटो वाले इस सैंडविच आप ब्रेकफास्ट और टी टाइम में बना सकते हैं. ये पिज़्ज़ा सैंडविच खाने में इतने स्वादिष्ट और टेस्टी होते हैं कि बार-बार इन्हें बनाना चाहेंगे. बच्चों को तो ये पिज़्ज़ा सैंडविच खासतौर से अच्छे लगेगें. Pizza Sandwich सामग्री:
  • ब्रेड के 2 स्लाइसेस
  • 4 टीस्पून पिज़्ज़ा सॉस
  • प्याज़ और टमाटर के 3-3 स्लाइसेस
  • 3-3 ऑलिव्स और जलापिनो (चारों गोलाई में कटे हुए)
  • 1/4-1/4 टीस्पून रेड चिली फ्लेक्स और मिक्स हर्ब
  • 1/4 कप चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • 1 टीस्पून बटर
विधि:
  • ब्रेड की 2 स्लाइसेस पर पिज़्ज़ा सॉस लगाएं.
  • एक ब्रेड के ऊपर टमाटर, ऑलिव्स, जलापिनो और प्याज़ के स्लाइसेस रखकर रेड चिली फ्लेक्स, मिक्स हर्ब और चीज़ बुरकें.
  • दूसरी स्लाइस से सैंडविच को कवर करें और हल्का-सा दबाएं.
  • ब्रश की सहायता से सैंडविच पर बटर लगाएं.
  • गरम तवे पर सैंडविच को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंक लें.
  • तिकोना काटकर सर्व करें.
और भी पढ़ें: ब्रेकफास्ट टाइम: कॉर्न पैनकेक (Breakfast Time: Corn Pancake)

Share this article