Close

ये हैं ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीज़न 10 के टॉप 3 कंटेस्टेंट, जानिए कौन जीत सकता है यह शो? (Khatron Ke Khiladi 10 gets its top three finalists)

जल्द ही पॉप्युलर रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी का 10 सीज़न टीवी पर आनेवाला है. डायरेक्टर रोहित शेट्टी द्वारा होस्ट किए जानेवाला यह स्टंट शो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इस शो के नए सीजन की शूटिंग इन दिनों बुल्गारिया में चल रही है. इस बार इस शो में करिश्मा तन्ना, करण पटेल, भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चैटर्जी, आर जे मलिष्का सहित कई जाने-माने चेहरों ने हिस्सा लिया है. इसकी शूटिंग से लेकर शो से जुड़ी अन्य खबरें हर रोज कई खबरें सुनने मिलती रहती हैं. Khatron Ke Khiladi 10 कुछ वक्त पहले खतरों के खिलाड़ी 10 के टॉप 6 कंटेस्टेंट का नाम सामने आया था. अब इस शो के टॉप 3 कंटेस्टेंट के नाम का भी खुलासा हो चुका है. एक वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार  इस शो को करिश्मा तन्ना, बलराज सयाल और करण पटेल  के तौर पर अपने टॉप 3 कंटेस्टेंट मिल गए हैं. वहीं, ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि चैनल करिश्मा तन्ना को विनर के रूप में देखना चाहता है. शो के जुड़े करीबी सूत्रों के अनुसार, ‘करिश्मा तन्ना शो पर काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. शुरू से ही वो सारे स्टंट बखूबी निभा रही हैं और वो लोगों के बीच काफी फेमस भी हैं इसलिए वो शो की विनर के हकदार में सबसे आगे हैं. Khatron Ke Khiladi 10 आपको बता दें कि इस शो के टेलीकास्ट होने के बाद इसके फिनाले की शूटिंग मुंबई में होगी. वहीं, इसके टेलीकास्ट की बात करें, तो ये शो बिग बॉस 13 खत्म होने के बाद दर्शकों के सामने आएगा. गौरतलब हो कि बिग बॉस 13 का प्रीमियर 22 सितंबर को है. कुछ वक्त पहले ही सलमान खान इसके कई प्रोमो वीडियो शूट करते नजर आए थे. ये  भी पढ़ेंः विराट ने बताया कि अनुष्का से पहली बार मिलने पर उन्होंने क्या कहा था? ( Virat Kohli Opens Up On His First Fateful Meeting With Anushka Sharma)

Share this article