Close

क्या आप जानते हैं? (13 Unusual Facts That Surprise You)

* दक्षिण अफ्रीका में कोबरा नामक एक पेड़ है. जब कभी कोई मनुष्य इसके क़रीब जाता है, तो इसकी शाखाएं उसे जकड़ लेती हैं और तब तक नहीं छोड़तीं, जब तक कि मनुष्य की मृत्यु नहीं हो जाती. * पढ़ना और सपने देखना हमारे दिमाग़ की अलग-अलग भागों की क्रिया है और इसी कारण हम सपने में पढ़ नहीं पाते हैं. * शतरंज का आविष्कार भारत में हुआ था, इसे ‘चतुरंग संस्कृत’ कहा जाता था. Unusual Facts * शार्क व रे फिश को कैंसर नहीं होता है. वैज्ञानिकों का मानना है कि उनके शरीर में हड्डियां नहीं होती हैं, बल्कि कार्टिलेज होता है. इसी कारण वे कैंसर से बची रहती हैं. * जन्म से लेकर तीन महीने तक बच्चे के लिए दुनिया ब्लैक एंड व्हाइट रहती है. यह भी पढ़ेदिलचस्प तथ्य (Interesting Facts That Will Amaze You) * जब अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष से वापस आते हैं, तब उनकी लंबाई दो इंच बढ़ जाती है, क्योंकि मनुष्य की रीढ़ की हड्डी से जुड़ी लचीली हड्डियां गुरुत्व बल की ग़ैरमौजूदगी में फैलने लगती हैं. * इंसान की आंखों का आकार जन्म से लेकर मृत्यु तक एक जैसा ही होता है, जबकि कान व नाक के आकार में परिवर्तन होता रहता है यानी वे बढ़ते हैं. * जापान व अमेरिका के बाद भारत तीसरा ऐसा देश है, जिसने अपना ‘सुपर कंप्यूटर’ बनाया है. * अरबी ऊंट को एक कूबड़ होता है, जबकि मध्य एशिया के जंगली बैक्टिीरियन ऊंटों में दो कूबड़ होते हैं. * कनाडा की यंग स्ट्रीट विश्‍व की सबसे लंबी गली है, जिसकी लंबाई तक़रीबन 1,896 किलोमीटर है. * घोड़ों में नर या मादा का पता उनके दांतों द्वारा भी लगाया जा सकता है. अधिकतर घोड़ों के चालीस दांत होते हैं, जबकि घोड़ियों के छत्तीस दांत ही होते हैं. * एक नींबू में स्ट्रॉबेरी से भी अधिक शुगर होता है. * जब एक नवजात शिशु रोता है, तब उसकी आंखों से आंसू नहीं निकलते, क्योंकि उस समय तक उसकी अश्रु ग्रंथियां विकसित नहीं हुई होती हैं.

- ऊषा गुप्ता

यह भी पढ़ेअजब-गज़ब (Interesting Facts)

Share this article