आपको बता दें कि जन्मदिन के पहले ही अंगद नेहा और बेटी को लेकर मालदीव्स के लिए रवाना हो गए थे. इस हॉलीडे के बारे बताते हुए उन्होंने कहा था कि मैं नेहा और बेटी मेहर के साथ कुछ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना चाहता हूं और साथ ही नेहा का जन्मदिन भी सेलिब्रेट करना चाहता हूं. यह ट्रिप बहुत स्पेशल है, क्योंकि हम हनीमून के लिए भी मालदीव्स ही गए थे और इस बार हम मेहर के साथ जा रहे हैं. अंगद ने यह भी कहा कि पिछले कुछ महीने बहुत हैक्टिक थे, इसलिए यह ब्रेक बहुत स्पेशल है और हम इसे एक साथ एंजॉय करना चाहते हैं.
आज नेहा के जन्मदिन के अवसर पर हम आपको उनकी लवस्टोरी के बारे में बता रहे हैं. अंगद ने नेहा को पहली बार जिम में देखा था, उस वक्त अंगद दिल्ली में अंडर 19 खेलते थे और नेहा मिस इंडिया पेजेंट की तैयारी कर रही थीं. नेहा को जिम में देखकर अंगद अपना दिल उन पर हार बैठे थे. यानी कि शुरुआत में यह पूरी तरह से वन साइड लव स्टोरी ही थी. एक मशहूर अखबार को दिए इंटरव्यू में अंगद बेदी ने कहा था , ''जब मैं दिल्ली में अंडर 19 क्रिकेट खेलता था तभी जिम में मैंने पहली बार नेहा को देखा था. नेहा ने छोटी सी स्कर्ट पहनी हुई थी, जिम में नेहा की रनिंग टेक्नीक को देखकर मैं काफी इंप्रेस हो गया था. उस वक्त मुझे नेहा का नाम पता नहीं था.'' अंगद बेदी ने आगे कहा कि कई साल बाद हम लोगों की मुलाकात मुंबई में हुई और तब हम दोनों दोस्त बन गए, मैं उसी वक्त उनसे रिश्ता आगे बढा़ने के लिए तैयार था लेकिन नेहा ने उस वक्त सिर्फ दोस्ती के रिश्ते को ही आगे बढा़ने को कहा. इसके बाद दोनों की दोस्ती धीरे धीरे प्यार में बदल गई. आपको याद दिला दें कि नेहा और अंगद ने 10 मई साल 2018 को गुपचुप दिल्ली के गुरुद्वारे में शादी कर ली थी और बाद में सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट करके लोगों को खबर दी थी. इसके साथ अंंगद ने नेहा के चैट शो में खुलासा किया था कि शादी के वक्त नेहा प्रेग्नेंट थीं. इसलिए उन्हें जल्दीबाजी में शादी करनी पड़ी.
Link Copied