Link Copied
‘दीया और बाती’ की संध्या ने एडवांस में बांधी राखी, हिना खान ने भी सेलिब्रेट किया राखी का त्योहार, देखें पिक्स (Pictures from Deepika Singh’s pre-Raksha Bandhan celebrations with brother)
दीया और बाती जैसे लोकप्रिय सीरियल में काम कर चुकी टीवी एक्ट्रेस एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं. अपने दर्शकों को लुभाते हुए वे अक्सर अपनी अच्छी- अच्छी तस्वीरें पोस्ट करती नजर आती रहती हैं. दीपिका सिंह ने कल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने भाई के साथ रक्षाबंधन में मनाती दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर दीपिका की ये फोटोज़ तेजी से वायरल हो रही हैं. वैसे तो रक्षाबंधन का त्योहार 15 अगस्त को है लेकिन टीवी एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने पहले ही अपने भाई को राखी बांधकर रक्षाबंधन अपने भाई के साथ मना लिया. दीपिका ने राखी सेलिब्रेशन की पिक्स शेयर करते हुए लिखा कि मैं पहले ही अपने भाई को राखी बांध रही हूं, क्योंकि वो इंडिपेंडेंस डे मनाने के लिए दिल्ली जा रहा है. दीपिका की ये पिक्स सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही हैं. देखें पिक्स...
आपको याद दिला दें की दीपिका सिंह ने स्टारप्लस के सीरियल दीया और बाती हम के साथ छोटे पर्दे पर कदम रखा था. यह सीरियल बेहद लोकप्रिय हुआ. लोग आज भी दीपिका सिंह को संध्या बींदणी के नाम से याद करते हैं. दीपिका ने मई 2014 में शो के डायरेक्टर रोहित राज से शादी कर ली. 2017 में उन्होंने बेटे सोहम को जन्म दिया. उसके बाद उन्होंने कुछ सालों के लिए करियर से ब्रेक ले लिया था. इसी साल कवच 2 के साथ उन्होंने फिर से करियर में वापसी की है.
वैसे सिर्फ दीपिका सिंह ही नहीं, बल्कि पॉप्युलर टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड की बहनों के साथ एडवांस में राखी सेलिब्रेट किया. रॉकी की बहनों ने अपने भाई के साथ-साथ हिना खान को भी राखी बांधी. हिना ने राखी सेलिब्रेशन की पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर किया है. देखें पिक्स...
हिना और रॉकी ने एडवांस में बर्थडे सेलिब्रेट किया, क्योंकि वे दोनों न्यूयॉर्क जा रहे हैं. हिना के साथ उनका परिवार भी न्यूयॉर्क जा रहा है. वहां वे अपने परिवार के साथ राखी सेलिब्रेट करेंगी.
ये भी पढ़ेंः जानिए छवि मित्तल ने कैसे लूज़ किया अपना पोस्ट प्रेग्नेंसी वेट (Weight Loss: We Tell You How Exactly Actress Chhavi Mittal Lost All The Post-Pregnancy Weight!)