Close

10 पपीता फेस पैक से पाएं गोरी-ख़ूबसूरत-बेदाग़ त्वचा (10 Papaya Face Packs For Fairness & Instant Glow)

10 पपीता फेस पैक (Papaya Face Pack) से आप मिनटों में अपनी स्किन को ख़ूबसूरत बना सकती हैं. होममेड पपीता फेस पैक (Homemade Papaya Face Pack) से स्किन गोरी और सुंदर बन जाती है. पपीता जितना सेहत के लिए लाभदायक है, उतना ही स्किन के लिए भी फायदेमंद है. आपके किचन में मौजूद पपीता आपकी स्किन को नई रंगत दे सकता है इसलिए आप भी पपीता फेस पैक लगाकर अपनी स्किन को बनाएं गोरी और सुंदर. Papaya Face Packs      
10 पपीता फेस पैक से पाएं गोरी-ख़ूबसूरत-बेदाग़ त्वचा  
फेयरनेस फेस पैक  1) यदि आपको अचानक कहीं जाना है, तो पपीता का पल्प चेहरे पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो लें. इससे मिनटों में स्किन गोरी-निखरी नज़र आती है. 2) पपीता, शहद, दूध और मिल्क पाउडर मिलाकर चेहरे पर लगाएं. ये आपको इंस्टेंट फेयरनेस देगा. 3) 1 टमाटर व संतरे का गूदा व आधे पपीते के गूदे में 1-1 टीस्पून गुलाबजल व ग्लिसरीन मिलाएं. 20 मिनट तक इस पेस्ट को चेहरे पर लगा रहने दें. सूखने पर चेहरा धो लें. 4) 2 टीस्पून बादाम का पेस्ट, चुटकीभर हल्दी पाउडर और 1 टीस्पून पपीते के पेस्ट कोे मिलाकर चेहरे पर लगाएं. त्वचा निखर जाएगी.
यह भी पढ़ें: 10 भारतीय मसालों से पाइए ख़ूबसूरत त्वचा और काले-घने-लंबे बाल (Top 10 Indian Spices For Beauty)
  हेल्दी स्किन के लिए फेस पैक 5) ताज़े फलों और सब्ज़ियों, जैसे- अंगूर, स्ट्रॉबेरी, सेब, पपीता, टमाटर आदि को लेकर अच्छी तरह मैश कर लें. इसमें 2 टीस्पून दही और 3 बूंद लेमन एसेंशियल ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद चेहरा धो लें. इंस्टेंट ग्लो के लिए फेस पैक   6)  2 टीस्पून बादाम का पेस्ट, चुटकीभर हल्दी पाउडर, 1 टीस्पून पपीते का पेस्ट- इन सबको मिलाकर चेहरे पर लगाएं. चेहरे की रंगत खिल उठेगी. 7) 2 टेबलस्पून पपीता को मैश उसमें 1 टीस्पून नींबू का रस मिलाएं. इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं. जब सूख जाए, तब गुनगुने पानी से धो लें. आपकी स्किन मिनटों में निखर जाएगी. 8) पपीते के 1 स्लाइस को मैश कर लें. इस पेस्ट में 1 टेबलस्पून गुलाबजल और 1 टीस्पून शहद मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स करके फ्रिज में रखें. इससे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करके 5 मिनट तक रखें. फिर गर्म पानी से चेहरा धो लें.
यह भी पढ़ें: झुर्रियों से छुटकारा पाने के 5 आसान घरेलू उपाय (5 Easy Home Remedies To Get Rid Of Wrinkles Naturally)
  सनटैन से पाएं छुटकारा 9) पपीता फेस पैक से पके हुए पपीते को अच्छी तरह मिलाकर चेहरे और गर्दन पर लगाएं. सनटैन की समस्या दूर हो जाएगी. डेड स्किन से छुटकारा पाएं 10) पपीता फेस पैक सेपपीते का गूदा चेहरे पर लगाने से डेड स्किन से छुटकारा मिलता है. साथ ही ये स्किन को रिपेयर करने का काम भी करता है.

Share this article