Link Copied
ऋषि कपूर भी हुए सारा अली ख़ान के फैन, जमकर की तारीफ, जानिए क्या है वजह? (Rishi Kapoor says Sara Ali Khan shows ‘confidence with no insecurities’ as she tugs her own luggage)
सारा अली ख़ान ने अपने छोटे से करियर से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है. उनकी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि बहुत-सी छोटी-छोटी आदतें फैंस व उनके चाहनेवालों को उनकी तरफ आकर्षित करती हैं. चाहे फैन्स के साथ हंसकर सेल्फी निकलाना हो या मीडिया को बिना ना-नुकुर किए पोज़ देना हो... और तो और सारा का नमस्ते वाला अंदाज़ सबको बहुत भाता है. उनमें स्टार किड वाले कोई नखरे नहीं हैं. सारा को देखकर लगता है कि स्वभाव से जितनी चुलबुली हैं, दिल से इतनी ही साफ. हाल ही में सारा लखनऊ से मुंबई लौटने के दौरान एयरपोर्ट पर खुद के सामान के साथ एयरपोर्ट से बाहर निकलती हुई दिखीं. सारा का यह पिक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
यह पिक देखते हुए लोगों ने सोशल मीडिया पर सारा की तारीफ करनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा कि सारा पहली स्टार हैं, जिन्हें मैंने लगेज करते हुए देखा है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि सारा में स्टार किड वाले कोई नखरे नहीं है. वे फैन्स के साथ भी सलीके से पेश आती हैं. एक ने लिखा कि सारा बहुत विनम्र है. आम लोगों के साथ-साथ ऋषि कपूर भी सारा की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. ऋषि कपूर ने जब सारा की यह पिक देखी तो वे सारा की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने ट्वीट किया,''बहुत बढ़िया सारा, सेलिब्रिटीज़ को एयरपोर्ट पर किस तरह पेश आना चाहिए, तुमने इसका उदाहरण पेश किया है. अपना सामान कैरी करने में कोई बुराई नहीं होती. रिसीव करने के लिए न कोई चमचा, और इससे भी अच्छी बात, न तो काला चश्मा, न ही एयरपोर्ट लुक. तुमने बिना किसी असुरक्षा की भावना से अपना आत्मविश्वास दिखाया है.''
वैसे ऋषि कपूर ही नहीं, कॉफी विथ करण में अपने पिता सैफ अली खान के साथ आने के बाद से सारा बहुतों की फेवरेट बन चुकी है. यह एपिसोड सारा की डेब्यू फिल्म केदारनाथ रिलीज़ होने से पहले ऑनएयर हुई थी. इंटरव्यू में सारा ने पूरा आत्मविश्वास व बेबाकी से प्रश्नों का जवाब दिया और उनका यह अंदाज़ हर किसी को पसंद आया. आपको याद दिला दें कि सारा ने सुशांत सिंह राजपूत स्टारर केदारनाथ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में लोगों को उनका अभिनय बहुत पसंद आया. इस फिल्म के रिलीज़ होने के दो हफ्तों बाद ही उनकी फिल्म सिम्बा रिलीज़ हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
ये भी पढ़ेंः सबसे ज़्यादा कमाई करनेवाले सेलिब्रिटीज़ की लिस्ट में शामिल होने पर अक्षय ने कहा ये (Akshay Kumar On Being One Of World’s Highest-Paid Celebrities: I Work Hard For Every Penny)