Close

अक्षय कुमार की इस हीरोइन ने प्रेग्नेंसी में कराया टॉपलेस शूट, देखें पिक (Amy Jackson looks stunningly beautiful as she shares a latest topless picture on Instagram)

अक्षय कुमार के साथ फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) शादी से पहले मां बननेवाली हैं. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की थी और फिर उनके प्रेग्नेंसी की खबर सुनने को मिली. एमी अक्सर सोशल मीडिया पर बेबी बम्प के साथ पिक्स शेयर करती रहती हैं. Amy Jackson एमी ने एक नया फोटो पोस्ट किया है. इस पिक में वे टॉपलेस होकर पोज़ कर रही हैं. एमी ने कैप्शन दिया है कि ग्रीस....नहीं बेबी और मैं अपने समर टाइम गार्डन के पीछे स्पेंड कर रहे हैं. मैं प्रेग्नेंसी के 33वें वीक में हूं. अपने शरीर, बंप, स्ट्रेच मार्क्स, वेट गेट को दिल से गले लगा रही हूं. खास बात है एमी ने इस तस्वीर को हैशटैग मदरहुड के साथ शेयर किया है. इससे पहले भी एमी बेबी बंप दिखाते हुए कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. Amy Jackson Topless   एक तस्वीर को शेयर करते हुए एमी ने लिखा था- 'बेबी कब आएगा?' कुछ दिन पहले एमी मंगेतर के साथ इटली भी गई थीं जहां से उन्होंने कई सारी तस्वीरें साझा की थीं. Amy Jackson Amy Jackson Amy Jackson एमी अपना पहला बच्चा एक्सेक्ट कर रही है. एमी के मंगेतर जॉर्ज अरबपति बिजनेसमैन हैं. खबरों की मानें तो एमी अगले साल शादी कर सकती हैं. आपको बता दें कि एमी ने 2010 में तमिल मूवी के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद उन्होंने तेलगू, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में काम किया. एमी एक दीवाना था, सिंह इज़ ब्लिंग व फ्रीकी अली  जैसी हिंदी फिल्मों में नज़र आई. उनकी अंतिम हिंदी फिल्म 2.0 थी, जिसमें वे रजनीकांत व अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के साथ नज़र आई थीं. ये भी पढ़ेंः तैमूर नहीं करेंगे बॉलीवुड जॉइन, करीना का फैसला (Kareena Kapoor Khan Has Decided That Taimur Ali Khan Will NOT Enter Bollywood)  

Share this article