Link Copied
उर्वशी ढोलकिया से लेकर कपिल शर्मा तक, टीवी स्टार्स जिन्होंने ख़रीदी महंगी कार व बाइक (TV Celebs Who Own Expensive Cars And Bikes)
टीवी स्टार लोकप्रियता व कमाई के मामले में बॉलीवुड स्टार्स से कम नहीं है. वे जमकर मेहनत करते हैं और उन्हें अपने काम की अच्छी कीमत मिलती है. जाहिर है उनकी लाइफस्टाइल भी शानदार होती है. हम आपको कुछ ऐसे टीवी स्टार्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में महंगी कार खरीदी है.
उर्वशी ढोलकिया
लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया इन दिनों नच बलिए 9 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ नज़र आती हैं. उन्होंने हाल ही में शानदार नई गाड़ी खरीदी है. उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी नई गाड़ी की पिक्स व वीडियो शेयर किए हैं. उर्वशी ने वाइट कलर की जीप ली है.
संभावना सेठ
बिग बॉस 2 की कंटेस्टेंट संभावना सेठ और उनके पति अविनाश द्विवेदी ने हाल ही अपनी तीसरी सालगिरह पर नई लग्ज़री कार ख़रीदी. अविनाश ने यह कार अपनी पत्नी को गिफ्ट किया और उसकी पिक इंस्टाग्राम पर शेयर की. संभावना इस गिफ्ट से बेहद खुश हैं, उन्होंने इसकी पिक्चर शेयर करते हुए अपने पति को थैंक्स कहा.
श्रुति सिन्हा
स्पलिटविला 11 की विजेता श्रुति सिन्हा इन दिनों बेहद खुश है. इस रियालिटी शो स्टार से अपनी पहली कार खरीदी और इस लम्हें को अपनी बहन और मां के साथ-साथ फैंस से शेयर किया. श्रुति ने सोशल मीडिया पर लिखा, '' मेरी पहली कार..मैं बहुत खुश हूं. कई सेलेब्रिटीज़ ने श्रुति को उनकी नई कार के लिए बधाई दी.
मोनालिसा
नज़र की एक्ट्रेस मनोलिसा शो की सफलता से सातवें आसमान पर हैं. हाल ही में उन्होंने लग्ज़री कार खरीदी और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने कार खरीदने की न्यूज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा कि सपने सच होते हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस 10 में भाग लेने के बाद मोनालिसा काफी लोकप्रिय हो गईं और आजकल सीरियल नज़र में डायन बनकर लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. मोनालिसा ने ऑडी कार खरीदी है.
हिबा नवाब
जीजाजी छत पर हैं कि एक्ट्रेस हिबा नवाब इन दिनों सांतवे आसमान पर हैं. हाल ही में इस एक्ट्रेस ने रेड मर्सडीज़ कार खरीदी और इस खुशखबरी को उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि थैंकयू यूनीवर्स...खबर पढ़ते ही हिबा के दोस्तों व फैंस ने बधाई देना शुरू कर दिया
दीपिका कक्कड़
यह ईद दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम के लिए बेहद खास था. इस कपल ने इस खास मौक़े पर एक लग्ज़री बाइक खरीदी. शोएब ने Ducati खरीदने का अपना सपना पूरा कर लिया. वे दोनों यह बाइक खरीदकर इतने खुश थे कि अपनी आंखें उससे हटा नहीं पा रहे थे. उन्होंने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर करते हुए लिखा कि जिसका सपना हर लड़का देखता है, आज मेरे लिए वो सच हो गया. अल्लाह सभी चीज़ों के लिए धन्यवाद... दीपिका भी अपने पति की ख़ुशी पर बहुत खुश थीं. इस लग्ज़री बाइक की कीमत 22, 70, 000 है. इसके अलावा इस कपल ने अपनी पहली एनिवर्सिरी पर एक लग्ज़री कार भी खरीदी थी.
शिवांगी जोशी
लोकप्रिय टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा का किरदार निभानेवाली टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी इन दिनों बेहद खुश हैं. उन्होंने हाल ही में अपने लिए नेवी ब्लू कलर की जैग्वार कार खरीदी. जिसकी पिक उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि मेरे परिवार में नया एडिशन...
कपिल शर्मा
कॉमेडी किंग और पॉप्युलर एक्टर कपिल शर्मा जो आजकल द कपिल शर्मा शो में दिखते हैं, के पास बहुत महंगी कार है. कपिल ने हाल ही में अपनी ड्रीम कार खरीदी है.
ये भी पढ़ेंः पति साहिल के अफेयर की खबरों पर दीया मिर्ज़ा का बयान