Close

BB 13: ये दो हॉट एक्ट्रेसेज़ बन सकती हैं शो का हिस्सा (These Two Hot Actresses to Be Part Of BB 13)

सलमान खान के चर्चित  व लोकप्रिय शो बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट्स को लेकर आए दिन कोई ना कोई बड़ी जानकारी सामने आ रही है.हाल ही में सलमान खान के इस शो के तेरहवें सीजन के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे का नाम सामने आ रहा था. इसके कुछ दिन बाद ही सुनने में आया कि बालिका वधू फेम सिद्धार्थ शुक्ला इस शो में नजर आएंगे. जहां इन दोनों कलाकारों के नाम सुनकर इस शो के फैंस की खुशी का कोई भी ठिकाना नहीं है वहीं हमारे हाथ इस शो से जुड़ी नई जानकारी लगी है. जी हां,  खबरों की मानें तो बिग बॉस 13 में मुग्धा गोडसे की भी एंट्री हो सकती है. एक तरह से देखा जाए तो इस शो के लिए मुग्धा के नाम को फाइनल ही माना जा रहा है. मुग्धा पेशे से एक्ट्रेस होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं और वे छोटे व बड़े पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं.
Mugdha Godse
सुनने में आ रहा है कि मुग्धा के अलावा इस शो में माहिका शर्मा भी नजर आएंगी.  शो के मेकर्स ने पिछले साल भी उन्हें यह शो ऑफर किया था और वे अपने बॉयफ्रेंड डेनी डी के साथ इस शो में नजर आने वाली थी.खैर जैसे ही इस कपल को पता चला कि शो में कॉमनर्स भी आएंगे तो इन्होंने अपने कदम पीछे कर लिए थे. Mahika Sharma Mahika Sharma खबरों की मानें तो  तो इस बार इस कपल ने इस शो में आने के लिए हामी भर दी है और बीते शुक्रवार को ही माहिका ने बिग बॉस 13 के कॉन्ट्रेक्ट को साइन किया है.  मुग्धा की बात करें तो  उनके बॉयफ्रेंड राहुल देव भी इस शो का हिस्सा रह चुके हैं.  राहुल ने इस शो के दसवें सीजन में हिस्सा लिया था. Mugdha and Rahul Dev ये भी पढ़ेंः Birthday Special: 60 के हुए संजय दत्त, पत्नी ने दी सरप्राइज़ पार्टी, देखें पिक्स (Sanjay Dutt Turned 60 Today, Wife Manyata Dutt Threw Surprise Party, See Pics)

Share this article